Coronavirus: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 1400 पार, महाराष्ट्र-बिहार-मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों में इजाफा

By निखिल वर्मा | Published: April 1, 2020 10:08 AM2020-04-01T10:08:32+5:302020-04-01T10:08:32+5:30

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 14 अप्रैल लॉकडाउन है. ओडिशा में 26 मार्च के बाद कोई नया केस नहीं मिला है जबकि राजस्थान में बुधवार सुबह तक कोई नया केस नहीं मिला है. हालांकि अन्य राज्यों में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ी है.

coronavirus india live updates covid 19 Corona patients cross 1400 in India Maharashtra Bihar Madhya Pradesh | Coronavirus: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 1400 पार, महाराष्ट्र-बिहार-मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों में इजाफा

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र के बाद केरल भारत का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य हैमध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना वायरस के 63 मरीज मिले हैं और यहां तीन लोगों की मौत हुई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी है। देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1400 पार चला गया है। भारत में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र राज्य में है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आने के बाद अब राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 320 हो गई है। नए मामलों में से 16 मुंबई और दो पुणे से है। 

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 23 हुए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 23 हो गई। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टीट्यूट (RMRI) के निदेशक डॉक्टर प्रदीप दास ने बुधवार को बताया कि बेगूसराय और नालंदा निवासी दो लोगों के नमूने जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। बेगूसराय निवासी दुबई से और नालंदा निवासी आबुधाबी से अपने घर लौटा था। 

बिहार में अब तक तक 1054 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 1033 नमूनों में संक्रमण नहीं पाया गया और एवं 23 संक्रमित पाए गए हैं। मुंगेर के एक निवासी की कोरोना वायरस संक्रमण से 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी । गौरतलब है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। 

मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 20 नए केस

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 20 नए मामले मिले हैं, यहां कुल संख्या बढ़कर 86 हो गई है। मध्य प्रदेश में इंदौर और उज्जैन में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या ज्यादा है। इंदौर सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 मामले मिले हैं और इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा, जबलपुर के आठ, उज्जैन के छह, भोपाल के चार और शिवपुरी एवं ग्वालियर के दो-दो लोगों में भी इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सूबे में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में इंदौर के तीन और उज्जैन शहर के दो लोग शामिल हैं।

दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर हुई 120

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 120 हो गई। इन 120 मामलों में 24 वे व्यक्ति हैं जिन्होंने निजामुद्दीन पश्चिम में एक धार्मिक सभा में भाग लिया था। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कम से कम पांच लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और एक देश से बाहर चुका है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 1397 मरीज अब तक मिले हैं। इनमें 35 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 123 लोगों का इलाज करके घर भेजा जा चुका है।

Web Title: coronavirus india live updates covid 19 Corona patients cross 1400 in India Maharashtra Bihar Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे