Corona Update: देश में अब कम आ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 72 हजार नए केस, 986 की मौत

By गुणातीत ओझा | Published: October 7, 2020 10:00 AM2020-10-07T10:00:12+5:302020-10-07T10:19:30+5:30

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 72,049 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 82203 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। महामारी से बुरी तरह ग्रसित 986 मरीजों की जान भी चली गई।

coronavirus in india latest updates covid19 cases are decreasing continuously in country | Corona Update: देश में अब कम आ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 72 हजार नए केस, 986 की मौत

आज का कोरोना अपडेट।

Highlightsदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 72,049 नए मामले सामने आए हैं।वहीं, 82203 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 72,049 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 82203 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। महामारी से बुरी तरह ग्रसित 986 मरीजों की जान भी चली गई। इन सब के बीच गौर करने वाली बात यह है कि भारत में पहले की तुलना में कोरोना के मामले अब कम आ रहे हैं। भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी तो जारी है, लेकिन एक्टिव केस की संख्या में लगातार गिरावट भी जारी है। नए संक्रमण से ज्यादा ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 लाख 57 हजार हो गई है। वहीं, अब तक इस महामारी के चलते एक लाख 4 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 7 हजार हो गई और कुल 57 लाख 44 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब छह गुना ज्यादा है।

ICMR के मुताबिक, 6 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 8,22,71,654 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 11,99,857 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है।

Web Title: coronavirus in india latest updates covid19 cases are decreasing continuously in country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे