Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना का पहला केस, 83 वर्षीय महिला पीड़ित, 400 लोगों को रखा गया निगरानी में

By पल्लवी कुमारी | Published: March 9, 2020 11:41 AM2020-03-09T11:41:55+5:302020-03-09T11:41:55+5:30

भारत में अब-तक कोरोना वायरस के 41 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 16 मरीज ऐसे हैं, जो इटली के रहने वाले हैं और हाल ही में भारत आए थे।

Coronavirus: First confirmed case reported in Jammu kashmir india 41 case | Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना का पहला केस, 83 वर्षीय महिला पीड़ित, 400 लोगों को रखा गया निगरानी में

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsजम्मू और कश्मीर के प्रमुख सचिव योजना रोहित कंसल ने बताया कि जम्मू के सतवारी और सरवाल इलाकों में 400 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है। पूर्व में ईरान की यात्रा कर चुकी महिला उन दो मरीजों में शामिल हैं जिन्हें प्रशासन ने सप्ताहांत में 'हाई वायरल लोड मामला' घोषित किया था।

श्रीनगर: कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से फैल रहा है। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस का पहला केस पॉजिटिव आया है। सोमवार को पीटीआई-भाषा ने इस खबर की पुष्टी की है। जम्मू में 83 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाई गई है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में यह पहला मामला है जहां संक्रमण की पुष्टि हो गई है। जम्मू-कश्मीर के इस मामले को लेकर भारत में कोरोना वायरस के कुल 41 मामले हो गए हैं। 

पूर्व में ईरान की यात्रा कर चुकी महिला उन दो मरीजों में शामिल हैं जिन्हें प्रशासन ने सप्ताहांत में 'हाई वायरल लोड मामला' घोषित किया था। हाई वायरल लोड मामले ऐसे मामले होते हैं जिनमें संक्रमण बहुत ज्यादा होता है। अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “महिला मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जबकि अन्य मरीज की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।” 

जम्मू और कश्मीर के प्रमुख सचिव योजना रोहित कंसल ने बताया कि जम्मू के सतवारी और सरवाल इलाकों में 400 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है। इन इलाकों में आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।

केरल में भी तीन साल का बच्चा कोरोना वायरस से पीड़ित 

 केरल में एक 3 वर्षीय बच्चा कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है, उसने हाल ही में इटली की यात्रा की थी। बच्चे को एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बच्चे का परिवार हाल ही में इटली से लौटा था। परिवार के सभी पांच सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसी के साथ केरल में कोरोना के मामले बढ़कर 9 हो गए हैं। 

भारत में अबतक कोरोना वायरस के 41 मामले 

भारत में अब-तक कोरोना वायरस के 41 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 16 मरीज ऐसे हैं, जो इटली के रहने वाले हैं और हाल ही में भारत आए थे। इन 41 लोगों में से कुछ लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। भारत में सबसे ज्यादा मामले केरल और उत्तर प्रदेश में सामने आए हैं। इन सभी मरीजों में वही लोग शामिल हैं, जो या तो विदेश से आए हैं या फिर विदेश से आने वालों के संपर्क में आए थे।

Web Title: Coronavirus: First confirmed case reported in Jammu kashmir india 41 case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे