Coronavirus: विदेश मंत्री जयशंकर ने अफ्रीकी देशों के अपने समकक्षों से बात की, सहयोग और साझेदारी विकसित करने पर हुई चर्चा

By भाषा | Updated: April 26, 2020 05:39 IST2020-04-26T05:39:53+5:302020-04-26T05:39:53+5:30

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘अफ्रीका केंद्रित कार्य दिवस। बुर्किना फासो, कोमोरोस, यूगांडा और माली के विदेश मंत्रियों से सार्थक वार्ता हुई। समकालीन चुनौतियों के बीच ऐतिहासिक एकजुटता का प्रदर्शन।’’

Coronavirus: External Affairs Minister S Jaishankar talks to his counterparts in African countries | Coronavirus: विदेश मंत्री जयशंकर ने अफ्रीकी देशों के अपने समकक्षों से बात की, सहयोग और साझेदारी विकसित करने पर हुई चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर। (फाइल फोटो)

Highlightsविदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को अफ्रीकी देशों बुर्किना फासो, कोमोरोस, यूगांडा और माली के अपने समकक्षों से बात की और उनसे स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग और साझेदारी विकसित करने को लेकर चर्चा की।बाद में जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘अफ्रीका केंद्रित कार्य दिवस। बुर्किना फासो, कोमोरोस, यूगांडा और माली के विदेश मंत्रियों से सार्थक वार्ता हुई। समकालीन चुनौतियों के बीच ऐतिहासिक एकजुटता का प्रदर्शन।’’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को अफ्रीकी देशों बुर्किना फासो, कोमोरोस, यूगांडा और माली के अपने समकक्षों से बात की और उनसे स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग और साझेदारी विकसित करने को लेकर चर्चा की।

बाद में जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘अफ्रीका केंद्रित कार्य दिवस। बुर्किना फासो, कोमोरोस, यूगांडा और माली के विदेश मंत्रियों से सार्थक वार्ता हुई। समकालीन चुनौतियों के बीच ऐतिहासिक एकजुटता का प्रदर्शन।’’

माली के विदेश मंत्री तियेबिली द्रामे से जयशंकर ने स्वास्थ्य सुरक्षा और सौर ऊर्जा पर बात की। यूगांडा के विदेश मंत्री साम कुतेसा ने जयंशकर से बातचीत के दौरान पुष्टि की कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य उपकरणों से भरा जहाज पहुंच रहा है।

इनके अलावा विदेश मंत्री ने कोमोरोस के समकक्ष मोहम्मद अल अमीन साउफ और बुर्किना फासो के समकक्ष अल्फा बेरी से भी बात की। बेरी खुद कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हुए हैं।

Web Title: Coronavirus: External Affairs Minister S Jaishankar talks to his counterparts in African countries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे