नई दिल्ली: देश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार लगातर सख्त रवैया अपना रहा है। शनिवार (18 अप्रैल) को दिल्ली नगर निगम ने आदेश जारी करते हुए बताया कि नई दिल्ली में किसी भी प्रकार से थूकने या खूले में शौच करने वाले को 1000 रुपये जुर्माना भरना होगा। वहीं, निगम ने गुटखा, तंबाकू और शराब बेचने पर भी पाबंदी लगाई गई है।
वहीं, आज राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नये मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को कुल मामले बढ़ कर 1707 पहुंच गये। वहीं, चार और लोगों की मौत होने के साथ मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 42 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि मालवीय नगर और जहांगीरपुरी सहित विभिन्न इलाकों को निषिद्ध क्षेत्र में शामिल किये जाने के साथ इन इलाकों की संख्या बढ़ कर 68 हो गई। दक्षिण दिल्ली के जिलाधिकारी बी एम मिश्रा ने बताया कि संगम विहार में एक स्थान को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।