अलर्ट! पश्चिम बंगाल सहित चुनावी राज्यों में बढ़ रहे हैं कोरोना केस, नए मरीजों की दर महाराष्ट्र से अधिक

By नितिन अग्रवाल | Published: April 12, 2021 07:43 AM2021-04-12T07:43:40+5:302021-04-12T07:49:11+5:30

चुनावी राज्यों की बात करें तो केरल में सबसे अधिक लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। पश्चिम बंगाल में भी संक्रमण की दर पहले से ज्यादा है।

Coronavirus cases increasing in five election states including West Bengal, rate higher than Maharashtra | अलर्ट! पश्चिम बंगाल सहित चुनावी राज्यों में बढ़ रहे हैं कोरोना केस, नए मरीजों की दर महाराष्ट्र से अधिक

चुनावी राज्यों में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले 10 दिनों में चुनावी राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है पुडुचेरी को छोड़ बाकी चार राज्यों में संक्रमण के प्रसार की दर सबसे प्रभावित महाराष्ट्र से भी तेज असम और पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की दर सबसे अधिक

कोरोना महामारी के दौरान पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने के फैसले के दुष्परिणा अब सामने आ रहे हैं. इन राज्यों में पिछले 10 दिनों में संक्रमण की दर इस तेजी से बढ़ी है कि पुडुचेरी के अतिरिक्त बाकी चार राज्यों में संक्रमण के प्रसार ने सबसे अधिक संक्रमित महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है।

भले ही संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में ज्यादा हो लेकिन पिछले दस दिनों में इन राज्यों में मरीजों की दर महाराष्ट्र से अधिक हो चुकी है। कोरोना के दौर में हो रहे चुनाव के दौरान चुनावी राज्यों में असम और पश्चिम बंगाल में संक्रमण की दर सबसे अधिक दर्ज की गई है।

असम में 6.98 और पश्चिम बंगाल में नए कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 3.17 प्रतिशत हो गई। 10 अप्रैल को असम में 405 संक्रमित दर्ज किए गए जबकि एक अप्रैल को केवल 58 लोग और एक सप्ताह बाद सात अप्रैल को 195 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

सियासी पारे के मामले में सबसे गर्म कहे जा रहे बंगाल में भी नए संक्रमितों की संख्या पिछले 10 दिनों में 3.17 गुना हो चुकी है। यहां 10 अप्रैल को 4043 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि एक अप्रैल को यह तादाद 1274 थी। 

सात अप्रैल को भी राज्य में संक्रमण के 2390 नए मामले मिले थे। केरल में 10 अप्रैल को सबसे अधिक 6194 नए संक्रमित पाए गए। दस दिनों पहले एक अप्रैल को राज्य में 2798 संक्रमित मिले थे जिनकी संख्या सात दिन बाद 3502 हो चुकी थी।

तमिलनाडु में 10 अप्रैल को 5989 नए मामले सामने आए। इसी दिन बंगाल में 4043, केरल में 6194 और पुडुचेरी में 272 नए मामले सामने आए। असम में 405 नए केस मिले।

Web Title: Coronavirus cases increasing in five election states including West Bengal, rate higher than Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे