लाइव न्यूज़ :

कोरोना: लॉकडाउन के बीच बिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं ब्रेन स्ट्रोक के मामले, ICU में कम पड़ने लगे हैं बेड

By एस पी सिन्हा | Updated: April 9, 2020 16:12 IST

आईसीयू में वैसे भी बेड की संख्या कम है और ब्रेन स्ट्रोक के मामले बढने के बाद सरकारी अस्पतालों में विषम स्थिति खड़ी हो जाएगी. 

Open in App

पटना: बिहार में कोरोना की दहशत और लॉकडाउन के बीच ब्रेन स्ट्रोक के मामले तेजी से बढ गए हैं. राजधानी पटना स्थित आईजीआईएमएस, पीएमसीएच जैसे सरकारी अस्पतालों के आईसीयू मरीजों से भरने लगे हैं. जबकि निजी अस्पतालों में भी इन मरीजों की संख्या 80 प्रतिशत बढ़ी है. अचानक से दिमाग की नस फट रही है और आनन फानन में मरीजों को आईसीयू में भर्ती करना पड़ रहा है. 

50 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों में ब्रेन हेमरेज के मामले अधिक आने लगे हैं. बीते तीन दिन में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में 10 गंभीर मरीज पहुंचे. सभी को आइसीयू में भर्ती किया गया. 

आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल के अनुसार कई स्वजनों ने फीडबैक दिया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को लेकर लगातार मन में डर बना रहता था. डॉक्टरों का कहना है कि तनाव के कारण मरीजों की संख्या अधिक बढ गई है. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे में चिंता को दूर कर व्यायाम करने से अधिक लाभ होगा. डॉक्टरों का कहना है कि अचानक से ब्रेन स्ट्रोक के मामले बढना चिंताजनक है. आईसीयू में वैसे भी बेड की संख्या कम है और ब्रेन स्ट्रोक के मामले बढने के बाद सरकारी अस्पतालों में विषम स्थिति खड़ी हो जाएगी. 

अधिकतर निजी अस्पताल मरीजों को भर्ती करने में मनमानी कर रहे हैं, जिससे सरकारी अस्पतालों की आईसीयू में भीड बढ रही है. इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि मौजूदा समय में हर कोई लॉकडाउन में है. घरों में कैद लोगों का दायरा सीमित हो गया है और उन्हें संक्रमण का डर भी सता रहा है. इस कारण से रूटीन चेकअप और दवाओं में लापरवाही हो रही है. बिगडी दिनचर्या और उस पर तनाव जान पर भारी पड रहा है. 

वहीं, मरीजों के परिजनों का कहना है कि बीपी की कई दवाएं स्थानीय बाजार में नहीं मिल रही है. लॉकडाउन व कोरोना वायरस के संक्रमण के भय के कारण घर से बाहर नहीं निकल पाते. हर समय एक अलग ही मानसिक दवाब बना रहता है. इसकी वजह से ब्रेन स्ट्रोक कर गया. आइजीआइएमएस के कॉर्डियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रो. डॉ. नीरव कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर मन में डर नहीं रखना है. 

40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कभी भी तनाव नहीं लेना चाहिए. सोशल मीडिया की खबरों पर ध्यान न दें. अपनी बीपी व शुगर की दवाएं नियमित लें. घर की छत पर ही घूमें. सुबह में योगासन, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार और एक ही स्थान पर दौड लगा सकते है. जब घर में रह रहे हों तो बैठे ज्यादा खाने से बचें. तली-भूनी व नमकीन, पापड, पकौडी आदि चीजों से परहेज रखें. 

अखरोट, बादाम, मौसमी फल नियमित रूप से लें. इससे इम्युनिटी पावर बेहतर रहेगा. लेकिन परिजनों के बीच अब भय ज्यादा दिखने लगा है. उसका कारण यह है उन्हें यह भय सताने लगा है कि इस विषम परिस्थिती में अगर कोई मुश्किल खडा हुआ तो कोई साथ भी देने को तैयार नही है.

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस