Coronavirus: इटली के रोम से 263 भारतीय छात्रों को लेकर वापस देश लौटी एयर इंडिया की फ्लाइट 

By अनुराग आनंद | Published: March 22, 2020 10:33 AM2020-03-22T10:33:51+5:302020-03-22T10:33:51+5:30

भारत में कोरोना वायरस को लेकर लोगों और सरकार ने मिलकर आज (रविवार) के दिन जनता कर्फ्यू के तौर पर मनाने का फैसला किया है। देश भर के अलग-अलग शहरों में सुबह से ही सड़कें खाली दिख रही हैं।

Coronavirus: Air India flight returned from Rome to Italy carrying 263 Indian students | Coronavirus: इटली के रोम से 263 भारतीय छात्रों को लेकर वापस देश लौटी एयर इंडिया की फ्लाइट 

इटली से वापस देश लौटे भारतीय

Highlightsइटली में एक दिन में रिकॉर्ड 793 लोगों की मौत हुई है।इटली में अब तक 4825 लोगों की जान इस संक्रमण की वजह से जा चुकी है।

नई दिल्ली: इटली के रोम से 263 भारतीय छात्रों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट रविवार सुबह वापस देश लौट गई है। इन सभी पैंसेंजर को एयरपोर्ट पर जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। बता दें कि इटली में कोरोना की वजह से हजारों लोगों की मौत हो गई है। चीन के बाद इटली व ईरान में सबसे अधिक इस बीमारी का असर देखने को मिल रहा है। 

वहीं, भारत में कोरोना वायरस को लेकर लोगों और सरकार ने मिलकर आज (रविवार) के दिन जनता कर्फ्यू के तौर पर मनाने का फैसला किया है। देश भर के अलग-अलग शहरों में सुबह से ही सड़कें खाली दिख रही हैं। लोगों ने कोरोना को हराने के लिए घर में रहने का फैसला किया है। इसी बीच दिल्ली में जो लोग सड़क पर दिखे दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन लोगों को फूल हाथ में देकर घर में रहने की सलाह दी। दिल्ली के कई जगहों पर पुलिस ने इस तरीका को अपनाते हुए लोगों को घर में रहने की सलाह दी है।  

 

बता दें कि चीन से फैले इस लाइलाज महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या भारत में लगाता बढ़ रही है। इसके वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से आज भारत में जनता कर्फ्यू लागू शुरू हो गया है और यह आज रात नौ बजे तक जारी रहेगा। कोरोना से बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'जनता कर्फ्यू' की अपील करने के बाद देश में आज यानी रविवार को एक अभूतपूर्व बंद है। जनता कर्फ्यू के तहत देश में सुबह 7 बजे से लेकर रात नौ बजे तक लोग घरों में ही रहेंगे और इसका पालन करेंगे ताकि खतरनाक कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। 

जनता कर्फ्यू के तहत लोगों से यह अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरों में ही रहें जबकि इस दिन सार्वजनिक परिवहन सेवा निलंबित कर दी जाएगी या इसमें कमी कर दी जाएगी और आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों के अलावा अन्य सभी बाजार और दुकानें बंद रहेंगी।

पीएम मोदी के अपील करने के बाद देश में आज एक अभूतपूर्व बंद होने की बात कही जा रही है। इस बीच नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह ट्वीट किया और कहा कि जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह सात बजकर 45 मिनट पर ट्वीट किया। इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है... मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा।'

इससे पहले देश को संबोधित करते हुए पीएम ने लोगों से आग्रह किया गया है वे स्वेच्छा से कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरों में ही रहें जबकि इस दिन सार्वजनिक परिवहन सेवा निलंबित कर दी जाएगी या इसमें कमी कर दी जाएगी और आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों के अलावा अन्य सभी बाजार और दुकानें बंद रहेंगी। 

महाराष्ट्र, ओडिशा और बिहार जैसे राज्यों ने महीने के अंत तक आंशिक बंदी लागू कर दी है। देश के किसी भी रेलवे स्टेशन से आधी रात से रविवार रात 10 बजे तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी, जबकि सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को न्यूनतम कर दिया जाएगा। दिल्ली सहित अन्य शहरों में मेट्रो सेवाएं दिनभर स्थगित रहेंगी। 
 

Web Title: Coronavirus: Air India flight returned from Rome to Italy carrying 263 Indian students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे