Coronavirus: राजस्थान में कोरोना वायरस के 80 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या हुई 463

By भाषा | Published: April 9, 2020 11:51 PM2020-04-09T23:51:18+5:302020-04-09T23:51:18+5:30

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत का आंकड़ा सात हो गया है। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इनमें से ज्यादातर मामलों में मौत की वजह सह रुग्णता (अन्य गंभीर बीमारियों) है। वहीं जोधपुर के नागौरी गेट इलाके में घर-घर सर्वेक्षण कर रहा 34 साल का एक चिकित्सक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

Coronavirus: 80 new cases in Rajasthan, Number of Infected People reaches 463 | Coronavirus: राजस्थान में कोरोना वायरस के 80 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या हुई 463

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बृहस्पतिवार को 80 नये मामलें सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 463 पहुंच गई है।अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया, ‘‘आज सामने आए 80 नये मामलों में 28 संक्रमित जयपुर के विभिन्न इलाकों के हैं।’’

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बृहस्पतिवार को 80 नये मामलें सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 463 पहुंच गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया, ‘‘आज सामने आए 80 नये मामलों में 28 संक्रमित जयपुर के विभिन्न इलाकों के हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राजधानी जयपुर के 28 संक्रमित मरीजों में से पुरानी बस्ती में 11, पतंग बाजार में 7, राजगंज में 4, सुभाषचौक-माणकचौक-सुहारो का मोहल्ला और राजपार्क में 1-1 संक्रमित मरीज शामिल है।’’

सिंह ने बताया, ‘‘राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का एक और मामला सामने आया है। जोधपुर में 76 साल के एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार दोपहर को मौत हो गयी। उनमें वायरस से संक्रमण के लक्षण थे। वहीं जोधपुर में सर्वेक्षण के काम में लगे एक डाक्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘जोधपुर में सर्वे के दौरान 74 साल के एक बुजुर्ग में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे जिनकी बृहस्पतिवार दोपहर मौत हो गयी। बाद में उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई।’’

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत का आंकड़ा सात हो गया है। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इनमें से ज्यादातर मामलों में मौत की वजह सह रुग्णता (अन्य गंभीर बीमारियों) है। वहीं जोधपुर के नागौरी गेट इलाके में घर-घर सर्वेक्षण कर रहा 34 साल का एक चिकित्सक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

इस बीच राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार बढ़कर 463 हो गयी जिसमें 80 नये मामले शामिल हैं।

जयपुर में 28, झालावाड़ में सात, झुंझुनू में सात, टोंक में सात, पोकरण जैसलमेर में नौ, बाड़मेर, बांसवाड़ा, कोटा व जोधपुर में दो-दो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जयपुर में सामने आए 28 नये मामलों में 15 रामगंज इलाके के हैं जबकि ईरान से लाकर जैसलमेर के सेना के वैलनेस सेंटर में रखे गए छह और लोग संक्रमित पाए गए हैं।

Web Title: Coronavirus: 80 new cases in Rajasthan, Number of Infected People reaches 463

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे