Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 75 नए पॉजिटिव मामले व 4 नई मौतें, कुल एक्टिव मामलों की संख्या 724

By अनुराग आनंद | Published: March 27, 2020 04:44 PM2020-03-27T16:44:27+5:302020-03-27T16:44:27+5:30

लॉकडाउन के बाद भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में संक्रमित मरीजों के महज 75 मामले सामने आए हैं।

Coronavirus: 75 new positive cases and 4 new deaths in last 24 hours, 724 total active cases | Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 75 नए पॉजिटिव मामले व 4 नई मौतें, कुल एक्टिव मामलों की संख्या 724

लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

Highlightsअब तक COVID-19 के 724 एक्टिव मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 17 मौतें हुई हैं जिसमें पिछले 24 घंटों में 4 नई मौतें हुई हैं।

नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना वायरस की महामारी जारी है। जब अमेरिका, इटली व स्पेन जैसे ताकतवर देशों में हर रोज संक्रमितों की संख्या में हजारों व सैकड़ों की वृद्धि हो रही है।

ऐसे समय में लॉकडाउन के बाद भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में संक्रमित मरीजों के महज 75 मामले सामने आए। अब तक COVID-19 के 724 एक्टिव मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 17 मौतें हुई हैं जिसमें पिछले 24 घंटों में 4 नई मौतें हुई हैं। इस बात की जानकारी लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया को दी है। 

इसके अलावा,  लव अग्रवाल (संयुक्त सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय) ने कहा कि हमने 10,000 वेंटिलेटर प्रदान करने के लिए एक PSU को आदेश दिए हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से भी 1-2 महीनों में 30,000 अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने का अनुरोध किया गया है। 

बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार रात से पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 24,084 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 532,150 हो चुकी है। मंगलवार रात 12 बजे से सभी घरेलू उड़ानों पर रोक लगाई जा चुकी है। साथ ही अगर कोई व्यक्ति वाजिब कारण के बिना सड़कों पर टहलता पाया गया तो उसे जेल भेजा जा सकता है।

Web Title: Coronavirus: 75 new positive cases and 4 new deaths in last 24 hours, 724 total active cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे