चेन्नईः कोरोना कहर बढ़ता जा रहा है। पूरे विश्व में इसके मामले बढ़ रहा है। तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नए मामले आए, कुल संख्या 1,323 पहुंच गई है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 15 हो गया है और संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी के कुल मामलों की संख्या अब 1,323 हो गई है।
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायस संक्रमण के 56 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,323 हो गई। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। सरकार ने कहा कि 23,934 लोगों को घरों में अलग रखा गया है। इसके अलावा सरकारी पृथक केन्द्रों में 34 लोग हैं। अभी तक कुल 29,673 लोगों के नमूनों की जांच की गई है।
सरकार ने एक बुलेटिन में कहा कि कोविड-19 संक्रमण के 56 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,323 हो गई है। इससे दो दिन पहले राज्य में कोविड-19 के मामलों में गिरावट देखी गई थी। 15 अप्रैल को 38 जबकि 16 अप्रैल को 25 नये मामले सामने आए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए मामलों में कमी दिखाती है कि विषाणु के प्रसार पर नियंत्रण के सरकार के प्रसार सफल हो रहे हैं। उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टरों की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवादददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह बीमारी एक बड़ी चुनौती है।’’
तमिलनाडु को कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिये चीन से 24,000 त्वरित जांच किट प्राप्त हुई हैं। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से 50,000 और जांच किट की मांग की है।
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्राप्त हुई किट पूर्व में दिए गये 1.25 लाख किट के आर्डर का ही एक हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार तक तमिलनाडु में संक्रमण के 1,267 सामने आये थे जबकि अब तक 15 लोगों की मौत हुई है।
कोविड-19: तमिलनाडु सरकार ने इस बार रमजान के दौरान मस्जिदों में खिचड़ी बनाने पर रोक लगाई
तमिलनाडु सरकार ने कहा कि राज्य में हर बार की तरह इस बार रमजान के दौरान मस्जिदों में उसके द्वारा दिये गए चावल से खिचड़ी नहीं बनाया जाए, बल्कि इस चावल को जरूरतमंद मुसलमानों के बीच बांट दिया जाए। सरकार के अनुसार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण मस्जिदों में दलिया तैयार नहीं किया जा सकता क्योंकि पूरे देश में धार्मिक स्थल बंद है।
दरअसल, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता ने रजमान के दौरान इफ्तार के लिये दलिया बनाने के वास्ते मस्जिदों को मुफ्त में चावल मुहैया कराने का ऐलान किया था। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य सचिव के षणमुगम ने इस संबंध में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि तमिलनाडु वक्फ बोर्ड ने कहा है कि मस्जिदों, दरगाहों और इमामबाड़ों में नमाज पढ़ने और इफ्तार करने से परहेज करें। विज्ञप्ति के अनुसार हर साल मस्जिदों और दरगाहों को दलिया बनाकर गरीबों में बांटने के लिये 5,450 टन चावल मुहैया कराया जाता है। इस बार भी इतना ही चावल 19 अप्रैल तक 2,895 मस्जिदों में पहुंचा दिया जाएगा, जिसे मस्जिद प्रबंधन स्वयंसेवकों की मदद से 22 अप्रैल से पहले जरूरतमंद मुसलमानों के बीच बांट सकता है।