लाइव न्यूज़ :

कोरोना संक्रमण का बढ़ रहा खौफ, अभी यह है शुरुआती चरण में, जांच के लिए सप्ताह के अंत तक शुरू होंगी 49 नई लैब

By नितिन अग्रवाल | Updated: March 18, 2020 09:27 IST

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि कोरोना के चार चरण हैं. लेकिन अभी देश में इस वायरस का दूसरा चरण में है.

Open in App
ठळक मुद्देदेश में कोरोना संक्रमण के खौफ का साया बढ़ता जा रहा है लेकिन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने पुष्टि की है कि अभी यह शुरुआती चरण में है. कोरोना की जांच आईसीएमआर की 72 लैब (जांच केंद्र) में की जा रही है. इसके अतिरिक्त 49 नए जांच केंद्र इस सप्ताह के अंत तक काम करने लगेंगे.

देश में कोरोना संक्रमण के खौफ का साया बढ़ता जा रहा है लेकिन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने पुष्टि की है कि अभी यह शुरुआती चरण में है. फिलहाल यह सामुदायिक प्रसार के चरण में नहीं पहुंचा है. हालांकि कोरोना संक्रमण के हर रोज सामने आ रहे नए मामलों के चलते इसकी जांच में तेजी लाने के लिए कमर कस ली गई है.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि कोरोना के चार चरण हैं. लेकिन अभी देश में इस वायरस का दूसरा चरण में है. तीसरे चरण में इसका सामुदायिक प्रसार होता है. हालांकि यहां ऐसा नहीं होने की उम्मीद है.उन्होंने कहा कि कोरोना का विस्तार कितना होता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम अपनी आंतरिक सीमाओं को कितना मजबूती से बंद करते हैं. सरकार ने इसके लिए बेहतर कदम उठाए हैं लेकिन यह नहीं कह सकते कि हमारे यहां सामुदायिक प्रसार नहीं होगा. यदि सामुदायिक प्रसार होता है तो फिर हम तीसरे चरण में आ जाएंगे. 

49 नए जांच केंद्र इस सप्ताह के अंत तक काम करने लगेंगे

भार्गव ने बताया कि कोरोना की जांच आईसीएमआर की 72 लैब (जांच केंद्र) में की जा रही है. इसके अतिरिक्त 49 नए जांच केंद्र इस सप्ताह के अंत तक काम करने लगेंगे. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) से प्रमाणित निजी जांच केंद्रों में भी कोरोना संक्र मण की जांच की जाएगी. इन्हें यह जांच मुफ्त में करने को कहा गया है. इसमें सीएसआईआर, डीआरडीओ, डीबीटी सरीखी सरकारी लेबोरेटरी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों को भी शामिल किया जा रहा है. 9100 नमूनों की जांच आईसीएमआर के एक वैज्ञानिक ने बताया कि मौजूदा जांच केंद्रों पर प्रतिदिन 500 से 600 जांच के नतीजे आ रहे हैं. जल्द ही इस क्षमता को बढ़ाकर 1500 प्रतिदिन किया जाएगा.

परीक्षण केंद्रों की क्षमता बढ़ाने के लिए 10 लाख जांच किट उपलब्ध कराई गई हैं. इसके अतिरिक्त विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से एक मिलियन अतिरिक्त जांच किट उपलब्ध कराने का अनुरोध और किया गया है. आईसीएमआर का एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्र म देश में परीक्षण प्रक्रि या को देखता है. जिसके तहत 30 जनवरी से 16 मार्च तक कोरोना के 9100 नमूनों में संक्र मण की जांच की गई. जिनमें से 114 मामलों में इसकी पुष्टि हुई.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले गौरतलब है कि हर रोज देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 12 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. अब तक देशभर में 137 मामले सामने आए हैं, जिसमें महाराष्ट्र से एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है. कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है. मुंबई, नवी मुंबई और यवतमाल में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आने के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 हो गई है. जिनमें सबसे अधिक 16 मामले पुणे में सामने आए हैं.

टॅग्स :कोरोना वायरसलोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास