Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना वायरस से 152 केस, 53 लोगों ने निजामुद्दीन तबलीगी जमात में लिया था हिस्सा

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 1, 2020 08:14 PM2020-04-01T20:14:32+5:302020-04-01T21:27:24+5:30

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कम से कम पांच लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और एक देश से बाहर चुका है। सोमवार रात तक कोविड-19 के 97 मामले सामने आ चुके थे। 

Coronavirus 32 new cases Delhi number of patients 152 two deaths | Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना वायरस से 152 केस, 53 लोगों ने निजामुद्दीन तबलीगी जमात में लिया था हिस्सा

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

Highlightsइन 152 मामलों में 24 वे व्यक्ति हैं, जिन्होंने निजामुद्दीन पश्चिम में एक धार्मिक सभा में भाग लिया था। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों का लगातार कोरोना से संक्रमित पाए जाना जारी है।

नई दिल्लीः दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 32 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 152 हो गई। मुख्यमंत्री कार्यालय से यह जानकारी मिली।

इन 152 मामलों में 53 वे लोग हैं जिन्होंने निजामुद्दीन पश्चिम में एक धार्मिक सभा में भाग लिया था। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छह लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और एक देश से बाहर जा चुका है।

मंगलवार रात तक कोविड-19 के 120 मामले सामने आ चुके थे जिनमें दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है । अधिकारियों के मुताबिक कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले कम से कम तीन डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार रात तक कोविड-19 के 97 मामले सामने आ चुके थे। 

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों का लगातार कोरोना से संक्रमित पाए जाना जारी है। मरकज से तमिलनाडु लौटे 110 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही तमिलनाडु में कोरोना के मरीजों की संख्या 234 हो गई है।

दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हिरासत में लिए गए 4,053 लोग, 200 से अधिक मामले दर्ज

कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी बंद के दौरान सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में बुधवार को 4,053 लोगों को हिरासत मे लिया गया जबकि 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। दिल्ली पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बुधवार शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) के तहत 249 मामले दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि धारा 65 (पुलिस अधिकारियों के तर्कपूर्ण निर्देशों का पालन करने संबंधी) में 4,053 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि 515 वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवाजाही के लिए बुधवार को कुल 1,022 पास जारी किए गए हैं। 

Web Title: Coronavirus 32 new cases Delhi number of patients 152 two deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे