दिल्ली में कोविड-19 के 2,505 नए मामले, कुल आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंचा

By स्वाति सिंह | Published: July 5, 2020 07:55 PM2020-07-05T19:55:32+5:302020-07-05T19:55:32+5:30

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 63 लोगों की मौत हो गई। बुलेटिन में कहा गया है कि इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 3,067 हो गई है और संक्रमण के कुल मामले बढ़ 99,444 हो गये हैं।

Coronavirus : 2,244 fresh Covid-19 cases in Delhi; tally nears 100,000 | दिल्ली में कोविड-19 के 2,505 नए मामले, कुल आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंचा

दिल्ली में 23 जून को सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आये थे।

Highlights दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,505 नये मामले सामने आए दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़ 99,444 हो गये हैं।

नयी दिल्ली: दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,505 नये मामले सामने आने के साथ कुल आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है, जबकि इस महामारी से यहां मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 3,067 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 63 लोगों की मौत हो गई। बुलेटिन में कहा गया है कि इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 3,067 हो गई है और संक्रमण के कुल मामले बढ़ 99,444 हो गये हैं।

दिल्ली में 23 जून को सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आये थे। यह किसी एक दिन की सबसे अधिक संख्या थी। हालांकि, पिछले पांच दिनों में इसमें कमी आई है। बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 71,339 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं, उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है या प्रवास कर गये हैं, जबकि इलाजरत मरीजों की संख्या 25,038 है। अब तक 6,43,504 नमूनों की जांच की गई है। दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या शनिवार को 456 थी। 

Web Title: Coronavirus : 2,244 fresh Covid-19 cases in Delhi; tally nears 100,000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे