Coronavirus: दिल्ली में 20 मामले, पीएम मोदी की अपील के बावजूद सामान जमा कर रहे लोग

By भाषा | Updated: March 21, 2020 06:03 IST2020-03-21T06:03:55+5:302020-03-21T06:03:55+5:30

जनकपुरी इलाके में रहने वाली गृहिणी दिलप्रीत कौर ने कहा वह गेहूं, चीनी और तेल जैसे सामान जमा कर रही हैं। उन्होंने कहा, ''हम बाजार नहीं जा रहे हैं क्योंकि वहां कोरोना वायरस का खतरा है। अगर हम रोजाना खाने और सब्जी के लिये बाजार जाएंगे, तो हमारे वायरस की चपेट में आने की बहुत संभावना है। इसलिये मैं एक या दो महीने का राशन जमा कर रही हूं।''

Coronavirus: 20 cases in Delhi, people storing goods despite PM Narendra Modi appeal | Coronavirus: दिल्ली में 20 मामले, पीएम मोदी की अपील के बावजूद सामान जमा कर रहे लोग

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsदिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 20 हो गई।इनमें से पांच लोग शहर के बाहर से आए हैं। इसके अलावा दो लोग कोलकाता और पंजाब तथा राजस्थान का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 20 हो गई। इनमें से पांच लोग शहर के बाहर से आए हैं। इसके अलावा दो लोग कोलकाता और पंजाब तथा राजस्थान का एक-एक व्यक्ति शामिल है। बृहस्पतिवार रात तक शहर में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 थी।

कुल 20 में से चार लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक महिला की मौत हो चुकी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बावजूद शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में लोग जरूरी सामान जमा करने के लिये किराने और दवा की दुकानों के बाहर कतार में लगे दिखे।

जनकपुरी इलाके में रहने वाली गृहिणी दिलप्रीत कौर ने कहा वह गेहूं, चीनी और तेल जैसे सामान जमा कर रही हैं। उन्होंने कहा, ''हम बाजार नहीं जा रहे हैं क्योंकि वहां कोरोना वायरस का खतरा है। अगर हम रोजाना खाने और सब्जी के लिये बाजार जाएंगे, तो हमारे वायरस की चपेट में आने की बहुत संभावना है। इसलिये मैं एक या दो महीने का राशन जमा कर रही हूं।''

इसी प्रकार विश्वास नगर इलाके में 'ईज़ीडे' के नियमित ग्राहक अनिल रोहिला ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद घरेलू सामनों की मांग काफी बढ़ गई है। उन्होंने कहा, ''हमने दाल और सैनिटाइजर खरीदने के लिये दो-तीन दुकानों पर गए लेकिन वे आसानी से नहीं मिल पा रहे। हमारे पास इंतजार करने के अलावा कोई चारा नहीं है।''

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से घबराहट में जरूरी सामान जमा नहीं करने की अपील की थी।

Web Title: Coronavirus: 20 cases in Delhi, people storing goods despite PM Narendra Modi appeal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे