कोरोना वायरस अपडेट: देश के हर जिले में बनेगा कोविड-19 हॉस्पिटल, 170 जिले होंगे हॉटस्पॉट घोषित

By निखिल वर्मा | Published: April 15, 2020 04:13 PM2020-04-15T16:13:56+5:302020-04-15T17:10:32+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के जिलों को 3 श्रेणियों में वर्गीकृत किया है. इसमें हॉट स्पॉट जिले, नॉन-हॉट स्पॉट जिले और जहां मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं उसे ग्रीन जोन जिले में विभाजित किया गया है.

Corona virus update: Kovid-19 hospital to be built in every district in india | कोरोना वायरस अपडेट: देश के हर जिले में बनेगा कोविड-19 हॉस्पिटल, 170 जिले होंगे हॉटस्पॉट घोषित

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsभारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि चमगादड़ में भी कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर दोहराया है कि देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है.

कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में हर जिले में एक कोविड-19 हॉस्पिटल बनाने का निर्देश दिया है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक सवाल में बताया है कि देश में 170 जिले हॉटस्पॉट घोषित किए जाएंगे और जिन जिलों में कोरोना वायरस फैलने की आशंका है, उन जिलों की संख्या अभी 207 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हॉटस्पॉट और ग्रीन जोन की पहचान की गई है, हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है।

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने हर जिले में माइल्ड केस के लिए कोविड केयर सेंटर और गंभीर मामलों के लिए कोविड हेल्थ सेंटर, क्रिटिकल मामलों के लिए कोविड अस्पताल बनाने का निर्देश दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक सामुदायिक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण नहीं हुआ है, हालांकि स्थानीय स्तर पर संक्रमण का कुछ प्रसार हुआ है।

भारत में केसों की संख्या 11 हजार पार

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 377 हो गई जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,439 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 9756 लोग संक्रमित हैं, 1305 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Web Title: Corona virus update: Kovid-19 hospital to be built in every district in india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे