कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Updated: February 7, 2021 15:04 IST2021-02-07T15:04:28+5:302021-02-07T15:04:28+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, सात फरवरी कोविड-19 महामारी को लेकर रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि10 वायरस मामले

कोविड-19: भारत में संक्रमण के 12,000 से अधिक नए मामले, 78 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 12,059 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,26,363 हो गई है और दैनिक मृतक संख्या इस माह में तीसरी बार 100 से नीचे रही है।

अर्थ19 सीतारमण

कभी कोविड-19 कर या उपकर लगाने का विचार नहीं रहा : सीतारमण

मुंबई: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का कभी कोविड-19 कर या उपकर लगाने का विचार नहीं रहा है। उन्होंने रविवार को मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

प्रादे5 हरियाणा वायरस मामले

हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 71 नए मामले

चंडीगढ़: हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस से 71 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। हालांकि, इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

प्रादे8 झारखंड वायरस मामले

झारखंड में कोरोना वायरस के 41 नए मामले, 9,915 लोगों का टीकाकरण हुआ

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,18,979 हो गयी। वहीं, राज्य में कोविड-19 के खिलाफ प्रारंभ किये गये टीकाकरण अभियान के तहत चौबीस घंटों में कुल 9,915 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया।

प्रादे13 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र के ठाणे में संक्रमण के 282 नए मामले, चार और लोगों की मौत

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 282 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,55,491 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे