नयी दिल्ली, 22 जनवरी ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से शुक्रवार को कोरोना वायरस से संबंधित समाचार इस प्रकार हैं :
दि19 वायरस लीड मामले
देश में कोविड-19 के 14,545 नए मामले, 163 और लोगों की मौत
नयी दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 14,545 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,25,428 हो गई, जिनमें से 1,02,83,708 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
वि7 वायरस ईयू सीमा
ईयू के नेता सीमा खोलने पर सहमत, लेकिन यात्राएं सीमित करने पर दिया जोर
ब्रसेल्स: यूरोपीय संघ (ईयू) के नेता वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुए सम्मेलन में सीमाएं खुली रखने पर सहमत हुए, हालांकि उन्होंने कोरोना वायरस के नए स्वरूपों के प्रसार पर रोकथाम के लिए और उपाय करने पर जोर दिया।
वि5 वायरस अमेरिका बाइडन
बाइडन ने अमेरिका आने वालों के लिए कोविड-19 जांच, पृथक-वास अनिवार्य किया
वाशिंगटन : कोविड-19 चुनौती से निपटने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अनेक कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें विदेशों से अमेरिका में आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस जांच तथा पृथक-वास को अनिवार्य कर दिया गया है।
प्रादे28 अरुणाचल वायरस मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक मामला आया, संक्रमण के मामले बढ़कर 16,816 हुए
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में एक और व्यक्ति को कोराना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे इस पूर्वोत्तर राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 16,816 हो गए।
प्रादे23 झारखंड वायरस मामले
झारखंड में कोविड-19 के 67 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत
रांची : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1058 हो गयी।
प्रादे17 उप्र मंत्री संक्रमित
उप्र सरकार की मंत्री गुलाब देवी कोरोना वायरस से संक्रमित
संभल (उप्र) 22 जनवरी उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री एवं चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गुलाब देवी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। वह लखनऊ में घर पर ही पृथक रह रही हैं।
प्रादे8 महाराष्ट्र वायरस ठाणे
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 286 नए मामले, सात और लोगों की मौत
ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 286 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 2,50,693 हो गए।
वि3 अमेरिका हैरिस डब्ल्यूएचओ
कमला हैरिस ने डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अधानोम से फोन पर की बातचीत
वाशिंगटन: अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने अमेरिका को दोबारा संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी में शामिल कराने के बाइडन प्रशासन के फैसले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घ्रेब्रेयसस से फोन पर बातचीत की।
खेल6 खेल वायरस फुटबॉल एगुएरो
मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर सर्जियो एगुएरो कोरोना वायरस पॉजिटिव
मैनचेस्टर : मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर सर्जियो एगुएरो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
खेल4 खेल वायरस ओपन खिलाड़ी
स्पेन की टेनिस खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव
मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई ओपन की चार्टर्ड फ्लाइट के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित आशंका के कारण होटल में कमरे में पृथकवास में रखी गई स्पेन की टेनिस खिलाड़ी पाउला बेडोसा कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।