कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: April 14, 2021 04:16 PM2021-04-14T16:16:43+5:302021-04-14T16:16:43+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल कोरोना वायरस महामारी से संबंधित पीटीआई-भाषा से बुधवार को जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि34 सीबीएसई लीड परीक्षा

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा स्थगित

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने देश भर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।

दि15 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 1,84,372 नये मामले

नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,84,372 नये मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,38,73,825 हो गए हैं जबकि 13 लाख से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं।

दि32 वायरस राज्य मामले

भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में से 82.24 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में : सरकार

नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के एक दिन में सामने आ रहे मामलों में 82.04 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल समेत 10 राज्यों से आ रहे हैं।

दि21 वायरस निष्क्रियता संक्रमण

कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार होने का शारीरिक निष्क्रियता से सबंध : अध्ययन

नयी दिल्ली : कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार होने का शारीरिक रूप से निष्क्रिय जीवनशैली से संबंध देखा गया है। साथ ही चलते इसके चलते मौत का खतरा बढ़ने की बात भी सामने आई है। बड़े पैमाने पर किये गए एक अध्ययन में यह बात कही गई है।

प्रादे37 उप्र योगी संक्रमित

मुख्यमंत्री योगी भी हुए कोरोना संक्रमित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

प्रादे14 उप्र अखिलेश लीड संक्रमित

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी हुए कोरोना संक्रमित

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अखिलेश ने खुद ट्वीट कर बुधवार को इसकी जानकारी दी।

दि22 दिल्ली वायरस मंत्री संक्रमित

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत की जांच में कोविड-19 की पुष्टि

नयी दिल्ली : दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

दि33 कांग्रेस प्रियंका लीड सीबीएसई

दसवीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने पर खुशी, 12वीं कक्षा की परीक्षा पर भी हो अंतिम निर्णय: प्रियंका

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के केंद्र के फैसले पर खुशी जताई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षा के बारे में भी कोई अंतिम निर्णय लिया जाए।

दि31 दिल्ली केजरीवाल परीक्षा

छात्रों, अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी : केजरीवाल ने सीबीएसई की परीक्षाओं से जुड़े फैसले पर कहा

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर सीबीएसई की 10 वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने और 12 वीं कक्षा की परीक्षा टालने के फैसले का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि इससे छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी।

प्रादे53 महाराष्ट्र अदालत वायरस नमाज

मुंबई: रमजान के दौरान मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने की अनुमति देने से अदालत का इनकार

मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय ने मुंबई की एक मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने की अनुमति देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि कोविड-19 के चलते ''गंभीर'' हालात पैदा हो गए हैं और लोगों की सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण है।

प्रादे22 मप्र वायरस बोर्ड परीक्षा

मप्र में बोर्ड परीक्षाएं एक माह तक स्थगित

भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 30 अप्रैल से शुरु होने वाली अपनी हाई स्कूल (10 वीं) और हायर सेकंडरी स्कूल (12वीं) की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

वि25 वायरस एलडीसी भारत टीका

एलडीसी सदस्यों ने कोविड टीकों संबंधी बौद्धिक संपदा अधिकार पर अस्थायी रोक का समर्थन किया

संयुक्त राष्ट्र : सबसे कम विकसित देशों के 46 सदस्यीय समूह ने कहा है कि वे कोविड-19 टीकों के लिए बौद्धिक संपदा अधिकारों पर अस्थायी रोक लगाने के भारत और दक्षिण अफ्रीका के विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से किए गए आग्रह का समर्थन करते हैं। इससे इन देशों तक कोविड टीकों की पहुंच बढ़ेगी।

वि15 वायरस पाकिस्तान

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से एक दिन में 135 लोगों की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के दौरान एक दिन में संक्रमण से सबसे अधिक 135 लोगों की मौत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे