कोरोना वायरस: पुलिस ने पलवल जा रहे ट्रक सवार 37 प्रवासी मजूदरों को पकड़कर शेल्टर होम भेजा, सभी पर केस दर्ज

By भाषा | Published: April 17, 2020 03:37 PM2020-04-17T15:37:33+5:302020-04-17T15:37:33+5:30

भारत में 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी जो 3 मई 2020 तक जारी रहेगी. लॉकडाउन में सबसे ज्यादा संकट प्रवासी मजदूरों को ही हुई है जो गांव से दूर विभिन्न राज्यो में फंसे हुए हैं.

Corona virus: Police caught 37 migrant riders going to Palwal and sent them to shelter home, case registered on all | कोरोना वायरस: पुलिस ने पलवल जा रहे ट्रक सवार 37 प्रवासी मजूदरों को पकड़कर शेल्टर होम भेजा, सभी पर केस दर्ज

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपकड़े गए मजदूरों के ठेकेदार ने कहा है कि वह पलवल से ओखला मंडी तक काम के लिए श्रमिकों को ले जा रहा था.दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को पकड़कर शेल्टर होम में भेजा है.

दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 37 प्रवासी मजदूरों को हरियाणा के पलवल लेकर जा रहे एक ट्रक को शुक्रवार को रोका और उसमें सवार मजदूरों को एक शेल्टर होम भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने ओखला टी-प्वाइंट के समीप हरियाणा के पंजीकरण वाला एक ट्रक रोका और उसमें 37 मजदूरों को देखा।

ठेकेदार ने पुलिस ने बताया कि वह दिल्ली की ओखला मंडी से मजदूरों को काम के लिए पलवल मंडी लेकर जा रहा है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने बताया कि ठेकेदार बिहार के लखीसराय जिले का रहने वाला है और पलवल में रह रहा था।

उन्होंने बताया कि मजदूर छतरपुर में रह रहे थे। सभी पर आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 तथा महामारी कानून की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने साउथ एक्सटेंशन में भी बिहार में अपने गृह जिले वैशाली जाने की कोशिश कर रहे सात प्रवासी मजदूरों को पकड़ा।

उन्होंने यात्रा के लिए त्रिलोकपुरी निवासी की एक एसयूवी 37,000 रुपये के किराये पर ली थी। वाहन को जब्त कर लिया गया है और सात मजदूरों को आश्रय गृह भेजा गया है। ठाकुर ने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी ने बताया कि चालक को दी गई अग्रिम राशि लौटा दी गई है।

Web Title: Corona virus: Police caught 37 migrant riders going to Palwal and sent them to shelter home, case registered on all

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे