कोरोना वायरस का असर, सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल सीआरपीएफ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित करेगी पासिंग-आउट समारोह

By भाषा | Updated: April 23, 2020 17:01 IST2020-04-23T17:01:20+5:302020-04-23T17:01:20+5:30

देश में कोरोना का कहर जारी है। देश में पहली बार ऐसा होगा कि सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल सीआरपीएफ का पासिंग-आउट समारोह वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी कैडेट को संबोधित करेंगे।

Corona virus India Home Ministry lockdown largest paramilitary force conduct a passing-out ceremony CRPF video conference | कोरोना वायरस का असर, सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल सीआरपीएफ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित करेगी पासिंग-आउट समारोह

गुड़गांव के खादरपुर गांव में स्थित अपनी प्रशिक्षण अकादमी के 360 सीटों वाले सभागार में एकत्रित होंगे और देश की सेवा की शपथ लेंगे। (file photo)

Highlightsजी. किशन रेड्डी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इन युवा अधिकारियों को संबोधित करेंगे और गृह मंत्री अमित शाह का संदेश पढ़कर सुनाएंगे।सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) ए पी माहेश्वरी दिल्ली के लोधी रोड में बल के मुख्यालय से उनसे बातचीत करेंगे।

नई दिल्लीः भारत का सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल सीआरपीएफकोरोना वायरस के मद्देनजर शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रशिक्षु अधिकारियों के नए बैच के लिए पासिंग-आउट समारोह का आयोजन करेगा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इन युवा अधिकारियों को संबोधित करेंगे और गृह मंत्री अमित शाह का संदेश पढ़कर सुनाएंगे।

सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) ए पी माहेश्वरी दिल्ली के लोधी रोड में बल के मुख्यालय से उनसे बातचीत करेंगे। चार महिलाओं समेत 42 राजपत्रित अधिकारी पासिंग-आउट समारोह के लिए सुबह 10 बजे गुड़गांव के खादरपुर गांव में स्थित अपनी प्रशिक्षण अकादमी के 360 सीटों वाले सभागार में एकत्रित होंगे और देश की सेवा की शपथ लेंगे।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक मोसेस दीनाकरण ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘51वें बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए पासिंग आउट परेड का पूरा समारोह कोरोना वायरस को देखते हुए परिसर के अंदर किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शुक्रवार को होने वाले समारोह के दौरान सामाजिक दूरी, सफाई और कोविड-19 की अन्य प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा।’’

कोविड-19 : सीआरपीएफ ने एम्स को एक लाख सर्जिकल मास्क दान में दिए

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मंगलवार को एम्स के कर्मचारियों के उपयोग के लिए एक लाख सर्जिकल मास्क सौंपे। अधिकारियों ने कहा कि तीन स्तरीय मास्क को राष्ट्रीय राजधानी में सीआरपीएफ के एक केंद्र में अर्द्धसैनिक बल के परिवार कल्याण संगठन द्वारा तैयार किया गया है।

देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल ने देश भर में न केवल अपनी इकाइयों बल्कि दूसरे संगठनों में आपूर्ति के लिए मास्क बनाने वाला स्वचालित मशीन लगाया था। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सा अधीक्षक डी. के. शर्मा ने बल को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘तीन स्तरीय सर्जिकल फेस मास्क अग्रिम मोर्चा के स्वास्थ्य कर्मियों के जीवन की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे जो कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारे महत्वपूर्ण संसाधन हैं।’’ बल ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि यह प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान के प्रति हमारा योगदान है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एम्स को नि:शुल्क मास्क दिए गए हैं।

Web Title: Corona virus India Home Ministry lockdown largest paramilitary force conduct a passing-out ceremony CRPF video conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे