कोरोना वायरसः स्वास्थ्य सचिव बोले, देश के सात हवाईअड्डों पर 9,156 यात्रियों की जांच, कोई मामला सामने नहीं आया

By भाषा | Updated: January 22, 2020 16:43 IST2020-01-22T16:43:35+5:302020-01-22T16:43:35+5:30

बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने सूचना दी कि चीन में 22 जनवरी तक कोरोना वायरस के चलते निमोनिया के 440 मामले सामने आए जिनमें से नौ मरीजों की मौत हो गई : स्वास्थ्य सचिव

Corona virus: Health Secretary said, 9,156 passengers checked at seven airports in the country, no case was revealed | कोरोना वायरसः स्वास्थ्य सचिव बोले, देश के सात हवाईअड्डों पर 9,156 यात्रियों की जांच, कोई मामला सामने नहीं आया

स्वास्थ्य सचिव ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ताइवान समेत 14 प्रांतों और नगर निकायों में मामले दर्ज किए गए हैं।’’

Highlightsअब तक, हमारे जांच प्रयासों में कोई मामला सामने नहीं आया : केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव।कोरोना वायरस के लिए 43 उड़ानों, 9000 से अधिक यात्रियों की जांच हुई, कोई मामला नहीं : स्वास्थ्य सचिव

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन ने बुधवार को बताया कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता समेत सात चिह्नित हवाई अड्डों पर मंगलवार तक कुल 43 उड़ानों और 9,156 यात्रियों की नये तरह के कोरोना वायरस के लिए जांच की गई।

उन्होंने बताया कि अभी तक जांच में कोई मामला सामने नहीं आया है। सुदन ने बताया कि चीन में भारतीय दूतावास उस देश में संक्रमित मामलों की स्थिति के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय को नियमित रूप से जानकारी देता है।

दूतावास ने बताया कि चीन में कोरोना वायरस के साथ निमोनिया के कुल 440 मामलों की पुष्टि की गई और बुधवार तक नौ लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य सचिव ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ताइवान समेत 14 प्रांतों और नगर निकायों में मामले दर्ज किए गए हैं।’’

Web Title: Corona virus: Health Secretary said, 9,156 passengers checked at seven airports in the country, no case was revealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे