Coronavirus: बिहार में कोरोना से मरीज की मौत, दो पॉजिटिव केस भी मिले!

By गुणातीत ओझा | Published: March 22, 2020 12:25 PM2020-03-22T12:25:47+5:302020-03-22T12:25:47+5:30

कोरोना वायरस से संक्रमित बिहार में एक मरीज के मौत की खबर आ रही है। पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्‍टीट्यूट (RMRI) में दो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। इन मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है।

corona virus affected patient died in bihar | Coronavirus: बिहार में कोरोना से मरीज की मौत, दो पॉजिटिव केस भी मिले!

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत की खबर।

Highlightsवायरस दुनिया के 170 से अधिक देशों के 3,05,046 लोगों को संक्रमित कर चुका है, जिनमें से 13,029 की मौत हो चुकी हैभारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 324 पर पहुंची

पटना। देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस की खबरों के बीच बताया जा रहा है कि वायरस बिहार भी पहुंच चुका है। बिहार में एक मरीज के मौत की खबर आ रही है। पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्‍टीट्यूट (RMRI) में दो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। इन मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक जिस मरीज की मौत हुई है, वह पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में किडनी का इलाज करा रहा था। वह मुंगेर जिला का रहने वाला था। प्रधान सचिव ने मृतक के कोरोना पॉजिटिव होने की भी पुष्टि की। वहीं, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री, स्‍वास्‍थ्‍य सचिव व आरएमआरआइ के निदेशक के बयान अलग-अलग हैं। देश में अभी तक कोरोना संक्रमण के 324 मामले मिले हैं, जिनमें से पांच की मौत हो चुकी है। यह वायरस दुनिया के 170 से अधिक देशों के 3,05,046 लोगों को संक्रमित कर चुका है, जिनमें से 13,029 की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 324 पर पहुंची भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर रविवार को 324 पर पहुंच गए। देश के विभिन्न हिस्सों से नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन कुल मामलों में 41 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इनमें से दिल्ली, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र से अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया, ‘‘भारत में कोविड-19 से अब 296 लोग संक्रमित हैं।’’ 24 अन्य लोग स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे कहीं और चले गए जबकि चार लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 63 मामले हैं जिनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं। इसके बाद केरल में 52 मामले में हैं जिनमें सात विदेशी नागरिक शामिल हैं। दिल्ली में 27 लोग संक्रमित पाए गए जिनमें एक विदेश शामिल है जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 25 मामले सामने आए। तेलंगाना में 11 विदेशियों समेत संक्रमण के कुल 21 मामले सामने आए हैं जबकि राजस्थान में दो विदेशियों समेत 24 मामले मिले हैं। हरियाणा में 17 मामले दर्ज किए गए जिनमें से 14 विदेशी हैं। कर्नाटक में 20 लोग विषाणु से संक्रमित पाए गए। पंजाब और लद्दाख में 13-13 लोग संक्रमित हैं। गुजरात में 14 मामले सामने आए जबकि तमिलनाडु में छह मामले दर्ज किए जिनमें दो विदेशी शामिल हैं। चंडीगढ़ में पांच लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए। मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पश्चिम बंगाल में चार-चार लोग संक्रमित हैं। आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड में तीन-तीन मामले सामने आए जबकि ओडिशा तथा हिमाचल प्रदेश में दो-दो मामले सामने आए। पुडुचेरी और छत्तीसगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है।

Web Title: corona virus affected patient died in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे