नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले तीन दिन से देश में 28 हजार से अधिक केस सामने आ रह हैं। मंगलवार (13 जुलाई) को देश में पिछले 24 घंटे में एक बार फिर 28 हजार हजार से अधिक केस सामने आए। ऐसे में कुल संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पार हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 28498 नये केस सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान 553 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। वहीं भारत में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 9 लाख 6 हजार 752 हो गई है। जिसमें 3 लाख 11 हजार 565 एक्टिव केस हैं, जबकि 5 लाख 71 हजार 460 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। देश में कुल मरने वालों की संख्या 23 हजार 727 हो गई है।
अच्छी खबर ये है कि देश में जिस तरह से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसी तरह से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारत सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 63.02 फीसदी रिकवरी रेट हो गई है। वहीं मृत्यु दर 96.01%:3.99% है।
दुनियाभर में 1.3 करोड़ केस
वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस (Covid-19) के 1.3 करोड़ मामले हो गए हैं। वहीं अबतक 567,951 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठ (WHO) ने कोरोना को लेकर चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना अभी दुनिया का दुश्मन नंबर एक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने कहा, ''कोरोना वायरस अभी भी लोगों के लिए दुश्मन नंबर एक बना हुआ है। लेकिन कई देशों की सरकार और वहां के नागरिक इस खतरे को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं।''
कोरोना को लेकर कई देश गलत दिशा में जा रहे है: WHO
ट्रेडोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने बिना किसी देश का नाम लिए हुए कहा कि अगर कुछ देशों के सरकार ने निर्णायत्मक फैसले नहीं लिए तो कोरोना वायरस की स्थिति लगातार बिगड़ती जाएगी।
उन्होंने कहा, जिन भी देशों में कोरोना संक्रमण रोकने के प्रावधानों को ठीक से लागू नहीं किया गया है या लापरवाही बरती गई है...वहां अब बहुत ही खतरनाक तरीके से कोरोना संक्रमण हो रहा है। अगर मैं स्पष्ट तौर पर कहूं तो कई देश गलत दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।