Corona Update: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 47638 नए मामले, जानें देश में कुल संक्रमितों की संख्या

By अनुराग आनंद | Published: November 6, 2020 10:08 AM2020-11-06T10:08:35+5:302020-11-06T10:12:23+5:30

अच्छी खबर ये है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों के ठीक होने की दर 92 फीसदी से आगे चली गई है। ये लगातार आठवां दिन है जब भारत में सक्रिय मरीजों की तादाद छह लाख के नीचे रही है।

Corona Update: 47638 new cases of Corona virus infection in India, know the total number of infected in the country | Corona Update: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 47638 नए मामले, जानें देश में कुल संक्रमितों की संख्या

कोरोना वायरस (सांकेतिक फोटो)

Highlightsदिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 6,715 नए मरीजों में कोविड वायरस की पुष्टि की गई है।दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार महामारी के मामले में पूरी तरह से ‘गलत’ रास्ते पर चली गई है। दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण की दर लगभग 13 फीसदी हो गई है जो बेहद चिंताजनक है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 47,638 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84,11,724 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से करीब 670 नए लोगों की मौत हुई है। इस तरह देश में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 1,24,985 है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 7,189 की कमी आई है। इसी के साथ अब कुल एक्टिव केस देश में 5,20,773 रह गए हैं। वहीं, अब तक कुल 77,65,966 डिस्चार्ज/ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 54,157 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं।

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार गुरुवार को बताया गया कि देश में 11,42,08,384 सैंपल की जांच की गई है। ये आंकड़े 3 नवंबर तक के हैं। इसके साथ ही 4 नवंबर को ही 12,09,425 सैंपल की जांच की गई।

बहरहाल, अच्छी खबर ये है कि देश में संक्रमितों के ठीक होने की दर 92 फीसदी से आगे चली गई है। ये लगातार आठवां दिन है जब भारत में सक्रिय मरीजों की तादाद छह लाख के नीचे रही है।

CoronaVirus News : बापरे! कोरोनावर मात केलेल्या 80% रुग्णांना होतोय

इन सबके बीच हालांकि देश की राजधानी दिल्‍ली के अलावा नोएडा और गुड़गांव रिकॉर्ड संख्या में नए केस दर्ज किए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 6,715 नए मरीजों में कोविड वायरस की पुष्टि की गई है।

No evidence of coronavirus changing its severity: Experts | english.lokmat .com

देश की राजधानी जल्‍द ही 'कोरोना राजधानी' बन सकती है। कोविड-19 के हालात को लेकर यह तल्‍ख टिप्‍पणी दिल्‍ली हाई कोर्ट की तरफ से आई है। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार महामारी के मामले में पूरी तरह से ‘गलत’ रास्ते पर चली गई है। 

CoronaVirus News : मोठा दिलासा! राज्यात सलग दुसऱ्यांदा नव्या रुग्णांच्या संख्येत झाली घट - Marathi News | CoronaVirus Marathi News Maharashtra Total cases state rise to 13,66,129 | Latest ...

दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण की दर लगभग 13 फीसदी हो गई है जो बेहद चिंताजनक है। पिछले तीन दिन से रोज 6 हजार से ज्‍यादा नए केस आ रहे हैं। गुरुवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 66 लोगों की मौत हो गई। यह डराने वाला आंकड़ा इसलिए है क्‍योंकि दिल्‍ली में इससे पहले कोरोना से इतने लोगों की जान 27 जून को गई थी।
 

Web Title: Corona Update: 47638 new cases of Corona virus infection in India, know the total number of infected in the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे