अरुणचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 3877 हुए, अबतक सात मरीजों की हो चुकी मौत

By भाषा | Published: August 30, 2020 03:06 PM2020-08-30T15:06:25+5:302020-08-30T15:06:25+5:30

जाम्पा ने बताया कि तवांग से दो पुलिसकर्मी भी इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि 45 मरीजों को शनिवार को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अ

Corona cases rise to 3877 in Arunachal Pradesh | अरुणचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 3877 हुए, अबतक सात मरीजों की हो चुकी मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsअरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 132 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,877 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दी।

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 132 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,877 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दी। अधिकारी ने कहा कि 132 नये मामलों में से 31 कैपिटल काम्प्लेक्स क्षेत्र, 27 पश्चिम कामेंग, पापुंपेर और तवांग से 12-12, पूर्वी सियांग से 10, तिरप से आठ और पूर्वी कामेंग से सामने आये सात मामले शामिल हैं।

राज्य के निगरानी अधिकारी डा. एल जाम्पा ने बताया कि नौ मामलों को छोड़कर बाकी सभी संक्रमित बिना लक्षण वाले हैं और इन्हें कोविड-19 देखभाल केंद्रों में भर्ती करा दिया गया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘सामने आये नये मरीजों में नौ सैन्यकर्मी-सात पूर्वी सियांग से, पश्चिम कामेंग और तवांग से एक-एक, जबकि 28 अर्धसैनिक बल के कर्मी भी शामिल हैं। अर्धसैनिक बल के संक्रमित 28 कर्मियों में से 20 पश्चिम कामेंग, तीन लोअर सियांग, दो तिरप और एक-एक पश्चिम सियांग, अपर सियांग और सियांग से हैं।’’

जाम्पा ने बताया कि तवांग से दो पुलिसकर्मी भी इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि 45 मरीजों को शनिवार को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अरुणाचल प्रदेश में अब कोविड-19 के 1,116 उपचाराधीन मामले हैं और 2,754 अभी तक ठीक हो चुके हैं जबकि सात मरीजों की मौत हो गई है।

जाम्पा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 71.03 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि इस महीने की शुरुआत से 1,972 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 1,61,525 नमूनों की जांच की गई है जिसमें शनिवार को हुई 2,532 जांच शामिल है। 

Web Title: Corona cases rise to 3877 in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे