नाबालिग से बलात्कार के दोषी को 14 साल सश्रम कारावास की सजा

By भाषा | Updated: January 3, 2021 22:08 IST2021-01-03T22:08:12+5:302021-01-03T22:08:12+5:30

Convicted of raping a minor, sentenced to 14 years rigorous imprisonment | नाबालिग से बलात्कार के दोषी को 14 साल सश्रम कारावास की सजा

नाबालिग से बलात्कार के दोषी को 14 साल सश्रम कारावास की सजा

नोएडा, तीन जनवरी स्थानीय अदालत ने नाबालिग के साथ बलात्कार के दोषी एक व्यक्ति को 14 साल सश्रम कारावास और 20 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला 2016 में सेक्टर 24 का है। उन्होंने बताया कि अपर न्यायधीश गौतम बुद्ध नगर ने आरोपी सोहनलाल को दोषी करार देते हुए उसे शनिवार को 14 वर्ष के सश्रम कारावास और 20 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘मिशन शक्ति’ अभियान चलाया गया है। इसके तहत महिला संबंधित अपराधों की अदालतों में जोरशोर से पैरवी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने में अब तक ऐसे मामलों में पांच लोगों को सजा हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Convicted of raping a minor, sentenced to 14 years rigorous imprisonment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे