शाहीन बाग पर बंगाल के BJP अध्यक्ष के विवादित बोल, कहा- विदेशों पैसों से प्रदर्शनकारी को बिरयानी परोसी जाती है

By अनुराग आनंद | Published: February 16, 2020 08:20 AM2020-02-16T08:20:42+5:302020-02-16T08:20:42+5:30

बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘गरीब एवं अशिक्षित महिला और पुरूष सड़कों पर धरना देने के लिए बैठे हुए हैं । उन्हें बिरयानी खिलायी जा रही है जो विदेशों से आये से पैसे से खरीदी जा रही है ।’’

Controversial words of BJP president of Bengal on Shaheen Bagh, said- The protesters are served with biryani from foreign money. | शाहीन बाग पर बंगाल के BJP अध्यक्ष के विवादित बोल, कहा- विदेशों पैसों से प्रदर्शनकारी को बिरयानी परोसी जाती है

शाहीन बाग प्रदर्शन के दो माह से अधिक समय हुआ

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान प्रवेश वर्मा, अनुराग ठाकुर समेत कई भाजपा नेता शाहीन बाग पर विवादित बयान दे चुके हैं। शाहीन बाग में करीब 2 माह से प्रदर्शनकारी सीएए व एनआरसी के विरोध में सड़क पर बैठे हैं।

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को यह दावा कर नया विवाद पैदा कर दिया कि दिल्ली के शाहीन बाग में और कोलकाता के पार्क सर्कस में ‘अशिक्षित महिला एवं पुरूष’’ प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें विदेशी फंड से खरीदी गयी बिरयानी परोसी जाती है और पैसे दिये जाते हैं।

घोष ने यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘गरीब एवं अशिक्षित महिला और पुरूष सड़कों पर धरना देने के लिए बैठे हुए हैं । उन्हें बिरयानी खिलायी जा रही है जो विदेशों से आये से पैसे से खरीदी जा रही है ।’’ भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘चाहे वह दिल्ली का शाहीन बाग हो या कोलकाता का पार्क सर्कस, हर जगह एक ही स्थिति है।

बृंदा करात एवं पी चिदंबरम जैसे लोग इस भीड़ में शामिल होते हैं । कुछ अशिक्षित महिलायें अपने गोद में बच्चों को लेकर बैठी हैं । वे लोग केवल उनके श्रोता हैं ।’’ घोष के बयान पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस एवं विपक्षी माकपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा, ‘‘जमीनी हकीकत के बारे में जिसे पता नहीं हो वह इन महिलाओं के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं कर सकता है । तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से भगवा पार्टी की मानसिकता झलकती है । 

Web Title: Controversial words of BJP president of Bengal on Shaheen Bagh, said- The protesters are served with biryani from foreign money.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे