सरकारी अंगरक्षक के रूप में तैनात कांस्टेबल ने चलाई गोलियां, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 16, 2021 17:28 IST2021-07-16T17:28:07+5:302021-07-16T17:28:07+5:30

Constable posted as government bodyguard opened fire, arrested | सरकारी अंगरक्षक के रूप में तैनात कांस्टेबल ने चलाई गोलियां, गिरफ्तार

सरकारी अंगरक्षक के रूप में तैनात कांस्टेबल ने चलाई गोलियां, गिरफ्तार

नोएडा, 16 जुलाई गौतम बुद्ध नगर के बहलोलपुर गांव में सरकारी अंगरक्षक के रूप में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने नशे की अवस्था में सरेआम गोलियां चलाई और बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बहलोलपुर गांव में रहने वाले योगेश यादव की सुरक्षा में कांस्टेबल राजकुमार तैनात था। बृहस्पतिवार रात उसने शराब के नशे में अपनी कर्बाइन से गोलीबारी की। कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कांस्टेबल राजकुमार को हिरासत में ले लिया तथा उसे थाने लाई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर उपायुक्त ने बताया कि कांस्टेबल की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसकी वजह से वह तनाव में था। जिले में थाना बिसरख क्षेत्र के टिगरी गांव के पास नवंबर 2017 में भाजपा नेता शिवकुमार यादव व उनके दो गनर की हत्या के मामले में गवाह उनके भाई योगेश यादव की सुरक्षा में कांस्टेबल राजकुमार को तैनात किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Constable posted as government bodyguard opened fire, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे