हैदराबाद, 10 जून भारतीय सार्स-सीओवी2 जीनोमिक संघ ‘आईएनएसएसीओजी’ के प्रयासों को बढ़ाने के लिए चार शहरों-बेंगलुरु, हैदराबाद, नयी दिल्ली तथा पुणे का संघ बनाया गया है।
रॉकफेलर फाउंडेशन और वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के तहत आने वाले शहर स्थित कोशिकीय एवं आणविक विज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) ने इस संघ की स्थापना की है। बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
आईएनएसएसीओजी राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं का केंद्र सरकार द्वारा स्थापित संघ है। यह कोविड-19 के वायरसों के फैलने का विश्लेषण और जीनोम श्रृंखला का अध्ययन कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।