माध्यमिक कक्षाओं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को बंद करने पर विचार: खट्टर

By भाषा | Updated: April 9, 2021 21:40 IST2021-04-09T21:40:07+5:302021-04-09T21:40:07+5:30

Consideration of closing schools for students up to secondary classes: Khattar | माध्यमिक कक्षाओं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को बंद करने पर विचार: खट्टर

माध्यमिक कक्षाओं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को बंद करने पर विचार: खट्टर

चंडीगढ़, नौ अप्रैल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफे के बीच शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार माध्यमिक कक्षाओं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने पर विचार कर रही है।

हालांकि मुख्यमंत्री ने गुड़गांव में संवाददाताओं से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हालात नियंत्रण में हैं।

उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर सरकार माध्यमिक कक्षाओं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने पर विचार कर रही है।

खट्टर ने कहा कि हर तरह की सख्ती लागू की जाएगी, लेकिन सामान्य जीवन चलते रहना चाहिए।

गेहूं खरीद के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रक्रिया सुगमता से चल रही है, हालांकि कुछ स्थानों पर आड़तिये हड़ताल पर चले गये हैं।

आढ़तिये किसानों को सीधा भुगतान करने के सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

इस बीच यहां जारी राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में आमूल-चूल बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Consideration of closing schools for students up to secondary classes: Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे