केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को पीटा

By भाषा | Updated: November 13, 2021 20:55 IST2021-11-13T20:55:49+5:302021-11-13T20:55:49+5:30

Congress workers beat up journalists in Kerala | केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को पीटा

केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को पीटा

कोझिकोड (केरल), 13 नवंबर कांग्रेस के परस्पर विरोधी गुटों के बीच बंद कमरे में हो रही बैठक को कवर करने के लिए यहां शनिवार को एक निजी होटल में पहुंचे पत्रकारों की कथित रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं ने पिटाई की।

जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष यू राजीवन मास्टर समेत पार्टी कार्यकर्ता होटल के एक सभागार में एक बैठक में भाग ले रहे थे, जिसे कवर करने वाले ‘मातृभूमि’ दैनिक समाचार पत्र के फोटोग्राफर साजन वी नाम्बियान को पीटा गया और एक महिला पत्रकार समेत अन्य पत्रकारों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया।

विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और कांग्रेस डीसीसी अध्यक्ष के प्रवीण कुमार ने हमले की निंदा की और कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी।

इस बीच, मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोझिकोड के कसाबा पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है।

कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के ‘‘अनुचित व्यवहार’’ के लिए माफी मांगते हुए मीडिया से कहा, ‘‘मुझे पता चला है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने (देश के पहले प्रधानमंत्री) जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाने के लिए एक बैठक आयोजित की थी। हम इस मामले की जांच करेंगे।’’

पुलिस ने अस्पताल में भर्ती नाम्बियार का बयान दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।

कैराली टीवी की पत्रकार मेघा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, उनका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की और वे मातृभूमि के पत्रकार को सभागार के भीतर खींचकर ले गए तथा उन्हें पीटा।

सतीशन ने मीडिया से कहा, ‘‘मीडियाकर्मियों को अपना काम करते समय डरने की आवश्यकता नहीं है। यदि कांग्रेस के किसी सदस्य ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया है, तो हम कठोर कार्रवाई करेंगे।’’

राजीवन मास्टर और गुट के अन्य नेता जिले में कांग्रेस के नए नेतृत्व से नाखुश हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress workers beat up journalists in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे