कांग्रेस अगले 25 साल तक विपक्ष में बैठेगी : येदियुरप्पा

By भाषा | Updated: December 5, 2021 18:41 IST2021-12-05T18:41:09+5:302021-12-05T18:41:09+5:30

Congress will sit in opposition for next 25 years: Yeddyurappa | कांग्रेस अगले 25 साल तक विपक्ष में बैठेगी : येदियुरप्पा

कांग्रेस अगले 25 साल तक विपक्ष में बैठेगी : येदियुरप्पा

कामराजनगर, पांच दिसंबर देश भर में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जबरदस्त लहर होने का दावा करते हुये पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी के पक्ष में जन समर्थन है और कांग्रेस अगले 25 साल तक विपक्ष में ही बैठेगी ।

येदियुरप्पा ने संवाददताओं से कहा, ‘‘देश में भाजपा के पक्ष में लहर है । कांग्रेस लोकसभा में अगले 25 साल तक विपक्ष में बैठी रहेगी । कर्नाटक में कांग्रेस किसी तरह सांस ले रही है ।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के मोर्चे पर विफल रहे हैं । संवाददाताओं द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जवाब दे रहे थे ।

येदियुरप्पा ने कहा कि जब पूरी दुनिया मोदी की तारीफ कर रही है तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के तौर पर खड़गे को जिम्मेदारीपूर्वक बोलना चाहिये ।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि अगली बार कांग्रेस नहीं बल्कि भाजपा सत्ता में आयेगी । ऐसी स्थिति में, अगर मल्लिकार्जुन खड़गे ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं, तो ऐसे में उनको कौन सुनेगा । उन्हें कम से कम जमीनी हकीकत को देखना चाहिये ।’’

इस महीने की दस तारीख को प्रदेश के 20 स्थानीय निकायों में 25 एमएलसी सीटों पर होने वाले चुनाव के बारे में भाजपा नेता कहा कि उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है कि भाजपा कम से कम 16 सीटों पर जीत दर्ज करेगी । पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है ।

येदियुरप्पा ने दोहराया कि वह भाजपा के पक्ष में लहर देख रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress will sit in opposition for next 25 years: Yeddyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे