कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक का आरोप- 'पत्रकार रजत शर्मा ने लाइव डिबेट में दी गाली', शेयर किया वीडियो, देखिए
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 11, 2024 11:27 AM2024-06-11T11:27:20+5:302024-06-11T11:31:36+5:30
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा पर लाइव डिबेट में गाली देने का आरोप लगाया है। रागिनी नायक ने सबूत के तौर पर एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें कहा गया है कि जब वह लाइव डिबेट में थीं तो रजत शर्मा ने उन्हें गाली दी।

(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा पर लाइव डिबेट में गाली देने का आरोप लगाया है। रागिनी नायक ने सबूत के तौर पर एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें कहा गया है कि जब वह लाइव डिबेट में थीं तो रजत शर्मा ने उन्हें गाली दी।
रागिनी नायक ने एक वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "पहला वीडियो ‘X’ पर मेरे संज्ञान में लाया गया ! इसमें रजत शर्मा ऑन एयर मुझे एक भद्दी गाली देते हुए दिख रहे हैं ! मैंने Factcheck किया ! चैनल से इसी वीडियो का Raw Footage निकाला (दूसरा वीडियो)। पत्रकारिता का इससे गिरा हुआ स्तर क्या होगा ? कोई जवाब है आपके पास रजत शर्मा ?"
पहला वीडियो ‘X’ पर मेरे संज्ञान में लाया गया !
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) June 10, 2024
इसमें @RajatSharmaLive On Air मुझे एक भद्दी गाली देते हुए दिख रहे हैं !
मैंने Factcheck किया !
चैनल से इसी वीडियो का Raw Footage निकाला (दूसरा वीडियो)
पत्रकारिता का इससे गिरा हुआ स्तर क्या होगा ?
कोई जवाब है आपके पास रजत शर्मा ? pic.twitter.com/0GrQgYIPrl
क्लिप के वायरल होने के बाद कई लोग कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक के समर्थन में आए और वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा की आलोचना की। एक्स यूजर अंकित मयंक ने एक पोस्ट में कहा, "इस तरह से यह नीच आदमी रजत शर्मा कुछ दिन पहले राहुल गांधी और भारत के नेताओं का मज़ाक उड़ा रहा था, आज वह लाइव टीवी पर एक महिला विपक्षी नेता को गाली देते हुए पकड़ा गया, क्या महिला एंकर अंजना, रुबिका, श्वेता या पालकी कम से कम अब निंदा करेंगी?"
This is how this vile man Rajat Sharma was mocking Rahul Gandhi & INDIA leaders few days back
— Ankit Mayank (@mr_mayank) June 10, 2024
Today he got caught abusing a female opposition leader on Live TV
Will female anchor Anjana, Rubika, Shweta or Palki grow a spine & condemn atleast now? pic.twitter.com/fPtmjtwoQG
सोशल मीडिया पर अब ये डिबेट छिड़ गई है कि क्या रजत शर्मा ने सही में रागिनी नायक को गाली दी या नहीं। एक यूजर ने लिखा, "जब आप लोगों को पता है सारे न्यूज़ चैनल BJP और मोदी जी का चैनल बन चुके हैं. तो आप लोग अपनी बेइज्जती कराने क्यों जाते हो ? अपमान, तिरस्कार, निंदा, रुसवाई सहन करने की आदत पड़ चुकी है विपक्षी नेताओं को. आप लोगों को गोदी मीडिया न्यूज़ चैनलों पर जाना ही नही चाहिए?"