कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक का आरोप- 'पत्रकार रजत शर्मा ने लाइव डिबेट में दी गाली', शेयर किया वीडियो, देखिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 11, 2024 11:27 AM2024-06-11T11:27:20+5:302024-06-11T11:31:36+5:30

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा पर लाइव डिबेट में गाली देने का आरोप लगाया है। रागिनी नायक ने सबूत के तौर पर एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें कहा गया है कि जब वह लाइव डिबेट में थीं तो रजत शर्मा ने उन्हें गाली दी।

Congress spokesperson Ragini Nayak allegation Journalist Rajat Sharma abused in live debate shared v | कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक का आरोप- 'पत्रकार रजत शर्मा ने लाइव डिबेट में दी गाली', शेयर किया वीडियो, देखिए

(फाइल फोटो)

Highlightsरागिनी नायक का आरोप- 'पत्रकार रजत शर्मा ने लाइव डिबेट में दी गाली'वीडियो सबूत साझा कियाकई लोग कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक के समर्थन में आए

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा पर लाइव डिबेट में गाली देने का आरोप लगाया है। रागिनी नायक ने सबूत के तौर पर एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें कहा गया है कि जब वह लाइव डिबेट में थीं तो रजत शर्मा ने उन्हें गाली दी। 

रागिनी नायक ने एक वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "पहला वीडियो ‘X’ पर मेरे संज्ञान में लाया गया ! इसमें रजत शर्मा ऑन एयर मुझे एक भद्दी गाली देते हुए दिख रहे हैं ! मैंने Factcheck किया ! चैनल से इसी वीडियो का Raw Footage निकाला (दूसरा वीडियो)। पत्रकारिता का इससे गिरा हुआ स्तर क्या होगा ? कोई जवाब है आपके पास रजत शर्मा ?"

क्लिप के वायरल होने के बाद कई लोग कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक  के समर्थन में आए और वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा की आलोचना की। एक्स यूजर अंकित मयंक ने एक पोस्ट में कहा, "इस तरह से यह नीच आदमी रजत शर्मा कुछ दिन पहले राहुल गांधी और भारत के नेताओं का मज़ाक उड़ा रहा था, आज वह लाइव टीवी पर एक महिला विपक्षी नेता को गाली देते हुए पकड़ा गया, क्या महिला एंकर अंजना, रुबिका, श्वेता या पालकी कम से कम अब निंदा करेंगी?"

सोशल मीडिया पर अब ये डिबेट छिड़ गई है कि क्या रजत शर्मा ने सही में रागिनी नायक को गाली दी या नहीं। एक यूजर ने लिखा, "जब आप लोगों को पता है सारे न्यूज़ चैनल BJP और मोदी जी का चैनल बन चुके हैं. तो आप लोग अपनी बेइज्जती कराने क्यों जाते हो ? अपमान, तिरस्कार, निंदा, रुसवाई सहन करने की आदत पड़ चुकी है विपक्षी नेताओं को. आप लोगों को गोदी मीडिया न्यूज़ चैनलों पर जाना ही नही चाहिए?"

Web Title: Congress spokesperson Ragini Nayak allegation Journalist Rajat Sharma abused in live debate shared v

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे