महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कोशिशें जारी, कांग्रेस ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए बनाई कमेटी

By विनीत कुमार | Published: November 13, 2019 12:33 PM2019-11-13T12:33:33+5:302019-11-13T12:33:33+5:30

एनसीपी नेता अजीत पवार ने भी संकेत दिये हैं कि सरकार बनाने को लेकर सुगबुगाहट अभी जारी है। दूसरी ओर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता भी मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती संजय राउत से जाकर मिले।

Congress set up a committee of Maharashtra leaders for talks on Common Minimum Programme with NCP | महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कोशिशें जारी, कांग्रेस ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए बनाई कमेटी

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लेकर कोशिशें जारी, कांग्रेस ने बनाई कमेटी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र में कांग्रेस ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए बनाई कमेटीइस कमेटी में अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, मानिकराव ठाकरे, बालासाहेब थोराट शामिल

महाराष्ट्र में भले ही राष्ट्रपति शासन लगाया जा चुका है लेकिन सरकार बनाने को लेकर कोशिशें जारी हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कांग्रेस ने महाराष्ट्र के नेताओं के लिए एक कमेटी का गठन किया है जो एनसीपी के साथ कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर बात करेगी। इस कमेटी में अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, मानिकराव ठाकरे, बालासाहेब थोराट और विजय वडेटिवार शामिल हैं।

एनसीपी नेता अजीत पवार ने भी संकेत दिये हैं कि सरकार बनाने को लेकर सुगबुगाहट अभी जारी है। अजीत पवार ने कहा, 'आज हमारे नेता जयंत पाटिल महाराष्ट्र के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट बालासाहेब थोराट से बात करेंगे। यह बातचीत आगे की पार्टियों के बीच चर्चा और तारीख आदि तय करने को लेकर होगी।'

दूसरी ओर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता भी मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती संजय राउत से जाकर मिले। राउत को 11 नवंबर को छाती में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संजय राउत को हालांकि अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शिवसेना नेता को बुधवार दोपहर अस्पताल से छुट्टी दी गई। राउत ने अस्पताल के बाहर आते ही पत्रकारों से बात करने के दौरान एक बार फिर दोहराया कि महाराष्ट्र में शिवसेना का ही मुख्यमंत्री बनेगा। 


Web Title: Congress set up a committee of Maharashtra leaders for talks on Common Minimum Programme with NCP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे