कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर का निलम्बन लिया वापस, पीएम मोदी पर टिप्पणी करने के कारण किए गए थे सस्पेंड

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 18, 2018 10:41 PM2018-08-18T22:41:05+5:302018-08-18T22:41:05+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के निलंबन को वापस ले लिया है। खबर के अनुसार । ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने बयान जारी करके बात की जानकारी दी है।

congress revokes suspension of mani shankar aiyar from the primary membership of the party | कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर का निलम्बन लिया वापस, पीएम मोदी पर टिप्पणी करने के कारण किए गए थे सस्पेंड

कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर का निलम्बन लिया वापस, पीएम मोदी पर टिप्पणी करने के कारण किए गए थे सस्पेंड

नई दिल्ली, 18 अगस्त:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के निलंबन को वापस ले लिया है। खबर के अनुसार । ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने बयान जारी करके बात की जानकारी दी है। इस बयान में बताया गया है किकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिशंकर अय्यर की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बन को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का आदेश दिया है।

 इसके मुताबिक, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की केंद्रीय अनुशासनात्मक कमिटी की उस अनुशंसा को मंजूर कर दिया है जिसमें मणिशंकर अय्यर की प्राथमिक सदस्यता से निलंबन को तत्काल प्रभाव से वापस लेने को कहा गया था।'


मणिशंकर ने गुजरात चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद मामला बढ़ने के बाद  पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिसंबर 2017 में निलंबित कर दिया गया था। गुजरात चुनाव के दौरान अय्यर ने मोदी के लिए 'नीच' शब्द का इस्तेमाल किया था। उस समय राहुल ने इस बात की जमकर निंदा की थी।

उन्होंने पीएम  मोदी को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था जिसकी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी निंदा की थी। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने मणिशंकर अय्यर को कारण बताओ नोटिस जारी कर प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। ऐसे नें अब उनका निलंबन वापस लिए जाने से कांग्रेस पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो सकते हैं। फिलहाल इस निलंबन रद्द करने के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी गई है।

Web Title: congress revokes suspension of mani shankar aiyar from the primary membership of the party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे