कांग्रेस ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की
By भाषा | Updated: March 14, 2021 00:17 IST2021-03-14T00:17:26+5:302021-03-14T00:17:26+5:30

कांग्रेस ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की
नयी दिल्ली, 13 मार्च कांग्रेस ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
राज्य विधानसभा चुनाव में द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल कांग्रेस 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राज्य की सभी 234 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होना है।
कांग्रेस ने कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवार की घोषणा की। पार्टी ने वी विजयकुमार को उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी के सांसद बसंतकुमार का निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।