कांग्रेस के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा, कल ही ज्वाइन करेंगे बीजेपी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2019 03:08 PM2019-07-30T15:08:56+5:302019-07-30T15:08:56+5:30

कर्नाटक में बीजेपी के सत्ता में आने, महाराष्ट्र में कई नेताओं के कांग्रेस छोड़ कर जाने के बाद अब पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस्तीफा दे दिया...

Congress Rajya Sabha MP Sanjay Singh resigns from the party | कांग्रेस के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा, कल ही ज्वाइन करेंगे बीजेपी

फोटो क्रेडिट: ANI

कांग्रेस के लिए एक और बुरी खबर है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है।

संजय सिंह ने इस बात का भी खुलासा कर दिया कि वह कल ही बीजेपी में शामिल होंगे। संजय ने कहा कि कांग्रेस अभी पुराने ढर्रे पर है, भविष्य की उसे कोई चिंता नहीं है। आज की तारीख में देश पीएम मोदी के साथ है और यदि देश उनके साथ है तो मैं भी उनके साथ हूं। 

2019 लोकसभा चुनाव में संजय सुल्तानपुर से चुनाव लड़े थे लेकिन उनकी जमानत जब्त हो गई। संजय गांधी परिवार के काफी करीबी बताए जाते रहे हैं।

इससे पहले कांग्रेस को महाराष्ट्र में झटका लगा। यह झटका तब लगा जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलंबकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। कालिदास के भी बीजेपी से जुड़ने की खबर है।

Web Title: Congress Rajya Sabha MP Sanjay Singh resigns from the party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे