WATCH: "नरेंद्र मोदी डरता है....पुलिस को आगे करता है" NSE स्टॉक एक्सचेंज के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए नारे लगाने वाले कार्यकर्ता

By आजाद खान | Published: March 1, 2023 01:07 PM2023-03-01T13:07:36+5:302023-03-01T16:00:09+5:30

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी अडानी समूह को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि अडानी समूह की कंपनियों के शेयर मूल्यों में जबरदस्त उछाल एक ‘‘बुलबुला’’ है जो जल्द ही फूट जाएगा।

Congress protests outside NSE stock exchange workers raising slogans Narendra Modi is afraid calls police ahead detained | WATCH: "नरेंद्र मोदी डरता है....पुलिस को आगे करता है" NSE स्टॉक एक्सचेंज के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए नारे लगाने वाले कार्यकर्ता

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsनेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बाहर कांग्रेस नेताओं ने आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान पीएम मोदी और अडानी को लेकर नारे भी लगाए गए है।ऐसे में पुलिस ने विरोध-प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया है।

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के बाहर उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ प्रदर्शन कर कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यूज एजेंसी द्वारा इस घटना के कई फोटो जारी किए है जिसमें नेताओं को बस में बैठाते हुए देखा गया है। 

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें जमीन पर लेटे कांग्रेस नेता को पुलिस उठाकर बस में बैठाती हुई नजर आ रही है। बता दें कि जब से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी को लेकर कई बयान दिए है और कहा है कि पीएम मोदी और अडानी एक है तब से कांग्रेस अडानी समूह को घेर रही है। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी और अडानी समूह को लेकर कई दावे भी किए है। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बारे लगे नारे

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से अडानी समूह और पीएम मोदी को राहुल गांधी द्वारा निशाना साधा जा रहा है, उसे लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बाहर पीएम मोदी और अडानी समूह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है। 

इस दौरान पीएम मोदी को लेकर नारे भी लगाए गए और कहा गया है कि "अडानी मोदी भाई भाई....।" यही नहीं कांग्रेस नेताओं ने यह भी नारा लगाया कि "नरेंद्रे मोदी डरता है....पुलिस को आगे करता है।" ऐसे में इस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस वहां तैनात थी। वहां विरोध कर रहे सभी कांग्रेस नेताओं को हटाया गया है और उन्हें हिरासत में लिया गया है। 

अडानी पर क्या बोले थे दिग्विजय सिंह

इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा था कि राहुल गांधी ने पहले ही बता दिया था कि अडानी समूह की कंपनियों के शेयर मूल्यों में जबरदस्त उछाल एक ‘‘बुलबुला’’ है जो जल्द ही फूट जाएगा। आपको बता दें कि हिडनबर्ग रिसर्च द्वारा धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयरों की कीमतों में हेराफेरी सहित कई आरोप लगाये जाने के बाद अडानी समूह के शेयरों ने शेयर बाजार को बुरी तरह प्रभावित किया है। 

ऐसे में अडानी समूह ने आरोपों को झूठा बताया है। इस पर बोलते हुए सिंह ने कहा था कि ‘‘लोकसभा में एक सुरक्षाकर्मी ने राहुल गांधी को बताया कि अडानी समूह के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने (गांधी) ने उससे कहा कि यह सिर्फ एक बुलबुला है जो जल्द ही फूट जाएगा।’’ 

भाषा इनपुट के साथ 

Web Title: Congress protests outside NSE stock exchange workers raising slogans Narendra Modi is afraid calls police ahead detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे