कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में लगा बड़ा झटका, TMC में शामिल हुए एकमात्र विधायक बायरन बिस्वास

By मनाली रस्तोगी | Published: May 29, 2023 05:07 PM2023-05-29T17:07:16+5:302023-05-29T17:09:51+5:30

पूर्व कांग्रेस नेता के पार्टी में शामिल होने के बाद टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बिस्वास पार्टी में शामिल हुए क्योंकि उन्हें लगा कि केवल टीएमसी ही राज्य में भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ सकती है।

Congress only Bengal MLA Bayron Biswas joins Trinamool Congress | कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में लगा बड़ा झटका, TMC में शामिल हुए एकमात्र विधायक बायरन बिस्वास

(Photo credit: Twitter)

Highlightsबायरन बिस्वास सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए।वह राज्य में कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विधायक थे।विश्वास ने तृणमूल के देवाशीष बनर्जी को हराकर सागरदिघी उपचुनाव में 22,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।

कोलकाता: बीड़ी कारोबारी के नाम से मशहूर बायरन बिस्वास सोमवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। वह राज्य में कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विधायक थे। पूर्व कांग्रेस नेता के पार्टी में शामिल होने के बाद टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बिस्वास पार्टी में शामिल हुए क्योंकि उन्हें लगा कि केवल टीएमसी ही राज्य में भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ सकती है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक बनर्जी ने कहा, "बायरन बिस्वास हमारे साथ शामिल हुए क्योंकि उन्हें लगा कि टीएमसी ही एकमात्र ताकत है जो बंगाल में भाजपा से लड़ सकती है।" बायरन बिस्वास ने हाल ही में सागरदिघी सीट से एक टीएमसी उम्मीदवार के खिलाफ महत्वपूर्ण अंतर से जीत हासिल की थी। विश्वास ने तृणमूल के देवाशीष बनर्जी को हराकर सागरदिघी उपचुनाव में 22,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने के बाद अब पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं रह गया है। उनके टीएमसी में शामिल होने की अटकलें चुनाव जीतने के बाद से ही तेज हो गई थी। मगर उन्होंने पहले इन अटकलों का खंडन किया था। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बायरन बिस्वास ने अपने एक बयान में यह बात कही थी, "मुझे टीएमसी खरीद नहीं सकती है। मैं उसे खरीद लूंगा।"

Web Title: Congress only Bengal MLA Bayron Biswas joins Trinamool Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे