प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन: इंदौर में सूखी घास पर ‘‘हरा रंग’’ छिड़कने के वीडियो पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, भाजपा ने किया पलटवार, देखें क्लिप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 9, 2023 12:17 PM2023-01-09T12:17:06+5:302023-01-09T12:23:37+5:30

इस मुद्दे पर बोलते हुए भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि ‘‘प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की मेजबानी का बड़ा मौका हासिल करने वाले इंदौर को बेहद कम समय में सजाया-संवारा गया है और इससे कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है।’’

Congress objected to the video sprinkling green color dry grass in Indore Pravasi Bharatiya Divas Conference BJP hit back | प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन: इंदौर में सूखी घास पर ‘‘हरा रंग’’ छिड़कने के वीडियो पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, भाजपा ने किया पलटवार, देखें क्लिप

फोटो सोर्स: Twitter @srinivasiyc

Highlightsइंदौर में सूखी घास पर ‘‘हरा रंग’’ छिड़कने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की तैयारियों में घटी इस घटना पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है। ऐसे में इसका जवाब देते हुए भाजपा ने भी पलटवार किया है।

भोपाल:इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के आयोजन के बीच एक चौराहे पर सूखी घास पर स्प्रे मशीन से कथित रूप से हरा रंग छिड़कने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिये कांग्रेस के कई नेताओं ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा है। 

बीवी श्रीनिवास ने घटना का वीडियो शेयर कर उठाया है सवाल

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने रविवार को इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा,‘‘अकल्पनीय, अविश्वसनीय तस्वीरें.. प्रधानमंत्री के इंदौर दौरे के पहले इंदौर को हरा-भरा बनाने के लिए भाजपा सरकार ने घास को ही हरे रंग से रंग दिया। वाह शिवराज वाह!!’’ 

घटना पर इंदौर नगर निगम ने नहीं दिया है कोई जवाब

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी सोमवार को यहां 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करने वाले हैं। संबंधित वीडियो के बारे में इंदौर नगर निगम के अधिकारियों की प्रतिक्रिया कई प्रयासों के बावजूद नहीं मिल सकी है। 

भाजपा ने पलटवार किया है

इसबीच भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा,‘‘प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की मेजबानी का बड़ा मौका हासिल करने वाले इंदौर को बेहद कम समय में सजाया-संवारा गया है और इससे कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है।’’ सलूजा ने दावा किया कि जब भी देश में कोई अच्छा काम होता है, कांग्रेस खुश नहीं होती है। 
 

Web Title: Congress objected to the video sprinkling green color dry grass in Indore Pravasi Bharatiya Divas Conference BJP hit back

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे