कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन, प्रधानमंत्री समेत विभिन्न नेताओं ने जताया शोक

By भाषा | Updated: May 16, 2021 20:06 IST2021-05-16T20:06:03+5:302021-05-16T20:06:03+5:30

Congress MP Rajeev Satav dies, various leaders including Prime Minister expressed grief | कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन, प्रधानमंत्री समेत विभिन्न नेताओं ने जताया शोक

कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन, प्रधानमंत्री समेत विभिन्न नेताओं ने जताया शोक

पुणे, 16 मई कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य राजीव सातव का कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण रविवार को निधन हो गया। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सातव (46) का पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पुणे के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और वह वेंटिलेटर पर थे।

जहांगीर अस्पताल से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि ‘‘कई अंगों के काम करना बंद करने के बाद निमोनिया से सातव का सुबह पांच बजे निधन हो गया। सातव की नौ मई को कोविड-19 रिपोर्ट ‘निगेटिव’ आयी थी।

कोविड-19 से उबरने के बाद गंभीर निमोनिया की चपेट में आने पर 23 अप्रैल को सातव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत गंभीर हो गई थी।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि संक्रमण से उबरने के बाद सातव साइटोमेगलो वायरस से संक्रमित हो गए थे। हालांकि, अस्पताल ने मंत्री के दावों पर टिप्पणी नहीं की।

सातव ने 22 अप्रैल को ट्वीट किया था था कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सातव के निधन पर दुख जताया और कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ी क्षति है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपने मित्र राजीव सातव के निधन से बहुत दुखी हूं। उनमें एक नेता के तौर पर असीम संभावनाएं थी और उन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को आत्मसात कर लिया था। यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सातव को पार्टी का उभरता सितारा बताया जो अपने समर्पण तथा निष्ठा के लिए जाने जाते थे।

सोनिया गांधी ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह ‘‘सभी के लिए विश्वस्त सहकर्मी और मित्र’’ रहे पार्टी नेता के निधन से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए निजी क्षति है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने सातव की मां और पत्नी से फोन पर बातचीत की तथा उनके प्रति अपनी संवेदनाएं जताई।

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के रहने वाले सातव के परिवार में उनके दो बच्चे हैं जिनकी उम्र 11 और 16 साल है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘संसद के अपने मित्र श्री राजीव सातव जी के निधन से दुखी हूं। वह उभरते हुए नेता थे जिनमें काफी संभावनाएं थीं। उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ओम शांति।’’

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘मैं राज्यसभा सदस्य श्री राजीव सातव के कोविड संबंधी दिक्कतों के कारण असामयिक निधन से बहुत दुखी हूं। वह ऊर्जावान सांसद थे और लोगों की सेवा के प्रति समर्पित थे। शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और उनके समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति।’’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस नुकसान से वह निशब्द हो गए हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक मेरे साथ चले पर आज...राजीव सातव की सादगी, बेबाक मुस्कुराहट, जमीनी जुड़ाव, नेतृत्व और पार्टी से निष्ठा तथा दोस्ती सदा याद आएगी। अलविदा मेरे दोस्त। जहां रहो, चमकते रहो।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘राजीव सातव के रूप में हमने अपना सबसे होनहार सहयोगी खो दिया। उनका दिल बेहद साफ था, वह ईमानदार, कांग्रेस के आदर्शों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध और भारत के लोगों के प्रति समर्पित थे। मेरे पास शब्द नहीं हैं, उनकी युवा पत्नी और बच्चों के लिए प्रार्थना करती हूं। ईश्वर उन्हें उनके बिना जीने की ताकत दें।’’

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि वह सातव के निधन से स्तब्ध हैं। पवार ने उन्हें एक अध्ययनशील और आक्रामक नेता बताया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर और स्मृति ईरानी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी सातव के निधन पर शोक जताया।

एक अधिकारी ने बताया कि राजीव सातव का अंतिम संस्कार 17 मई को महाराष्ट्र में हिंगोली जिले के उनके पैतृक नगर कलमनुरी में होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress MP Rajeev Satav dies, various leaders including Prime Minister expressed grief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे