नयी दिल्ली, 16 नवंबर कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने एअर इंडिया पर वंदे भारत मिशन के तहत संचालित उड़ानों के लिए अधिक किराया वसूलने और कदाचार का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी को लिखे पत्र में औजला ने कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मंत्री इस मामले में दखल दें।
उन्होंने कहा, ‘‘वंदे भारत मिशन के तहत उड़ानों का संचालन विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए शुरू किया गया था, लेकिन यह एयरलाइन के लिए पैसे बनाने का माध्यम बन गईं। इस तरह का कदाचार संगठन के भीतर की मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता।’’
कांग्रेस सांसद ने आस्ट्रलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा में मौजूद पंजाब के कई यात्रियों की शिकायतों का हवाला भी दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।