कांग्रेस विधायक ने कहा- पृथ्वीराज चौहान सहित कई राजाओं ने इसलिए अपना राज खोया, क्योंकि वह शराब पीते थे, जताया खेद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 15, 2019 08:46 PM2019-11-15T20:46:32+5:302019-11-15T20:46:32+5:30

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस सभी महान हस्तियों और नेताओं का सम्मान करती है। कुशवाह के बयान का गलत मतलब निकाला गया। उनका इरादा इन हस्तियों का अनादर करने का नहीं था, हालांकि अपने बयान के लिये वह माफी भी मांग चुके हैं।’’

Congress MLA said- Many kings including Prithviraj Chauhan lost their rule because they used to drink alcohol, expressed regret | कांग्रेस विधायक ने कहा- पृथ्वीराज चौहान सहित कई राजाओं ने इसलिए अपना राज खोया, क्योंकि वह शराब पीते थे, जताया खेद

यदि उसे सुरक्षित रखना चाहते हो तो कभी दारु मत पीना। अगर आप पियोगे तो आपका बेटा भी पिएगा।

Highlightsभाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा, ‘‘कुशवाह ने युवा छात्रों के सामने अपने भाषण में हमारे इतिहास की महान हस्तियों का अपमान किया है।अब बाहर जाकर उनकी माफी मांगने के कोई मायने नहीं है, उन्हें अब स्कूल में जाकर माफी मांगनी चाहिये।

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि पृथ्वीराज सिंह चौहान सहित कई राजाओं ने इसलिये अपना राज खोया क्योंकि वे शराब पीते थे।

हालांकि इस बात पर विवाद बढ़ने पर कांग्रेस विधायक ने शुक्रवार को अपने बयान के लिये खेद व्यक्त किया। कुशवाह के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मुरैना में बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को एक निजी विद्यालय में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सबलगढ़ (मुरैना जिला) के विधायक कुशवाह ने कहा, ‘‘दिल्ली के राजा पृथ्वीराज चौहान, महोबा के राजा परिमल और कन्नौज के राजा जयचंद महान राजा रहे हैं। लेकिन, इसके कारण (अपने हाथ से पीने का संकेत करते हुए) उनके किलों और महलों में अब चमगादड़ उड़ रहे हैं और उनका नाम लेने वाला कोई नहीं बचा है।

इसलिये मैं आपको कहना चाहता हूं कि तुम्हारी जो सबसे बड़ी संपत्ति है, यदि उसे सुरक्षित रखना चाहते हो तो कभी दारु मत पीना। अगर आप पियोगे तो आपका बेटा भी पिएगा।’’ विधायक का यह बयान सोशल मीडिया में वायरल होने पर कुशवाह ने बृहस्पतिवार रात को अपना लिखित बयान जारी कर खेद व्यक्त किया। इसमें उन्होंने कहा, ‘‘बाल दिवस के अवसर पर आज अपने भाषण में छात्रों को प्रेरित करने के लिए सभी महापुरुषों और राजाओं के बारे में बताया।

लेकिन किसी भी व्यक्ति, जाति, धर्म या संप्रदाय का अपमान करने का मेरा इरादा नहीं था। अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची तो मैं ऐसे सभी लोगों से माफी मांगता हूं।’’ प्रदेश भाजपा ने कहा कि यह बयान देश की महान हस्तियों के प्रति कांग्रेस नेताओं की मानसिकता को दर्शाता है।

भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा, ‘‘कुशवाह ने युवा छात्रों के सामने अपने भाषण में हमारे इतिहास की महान हस्तियों का अपमान किया है। अब बाहर जाकर उनकी माफी मांगने के कोई मायने नहीं है, उन्हें अब स्कूल में जाकर माफी मांगनी चाहिये।’’

प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि अपने बयान पर विधायक द्वारा खेद प्रकट करने के बाद मामला समाप्त हो गया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस सभी महान हस्तियों और नेताओं का सम्मान करती है। कुशवाह के बयान का गलत मतलब निकाला गया। उनका इरादा इन हस्तियों का अनादर करने का नहीं था, हालांकि अपने बयान के लिये वह माफी भी मांग चुके हैं।’’

Web Title: Congress MLA said- Many kings including Prithviraj Chauhan lost their rule because they used to drink alcohol, expressed regret

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे