लाइव न्यूज़ :

प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए लामबंद हो रहे हैं कांग्रेस के नेता

By शीलेष शर्मा | Updated: February 21, 2020 06:24 IST

राहुल गांधी के इस्तीफा देने और फिर से पदभार न संभालने के बाद जिन हालातों में सोनिया गांधी को फौरी अध्यक्ष बनाया गया उसी समय से एक पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है.

Open in App
ठळक मुद्देउत्तरप्रदेश के नेता लामबंद होकर नेतृत्व तक अपनी आवाज पहुंचा रहे हैं कि अब समय आ गया है जब प्रियंका गांधी को पार्टी की कमान सौंंप दी जाए.सोनिया गांधी अस्वस्थ होने के कारण पार्टी के कामों में बहुत समय नहीं दे पा रही हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है. यह हलचल उस समय तेज हुई जब शीला दीक्षित के बेटे और दिल्ली से कांग्रेस के सांसद रहे संदीप दीक्षित ने गांधी परिवार से बाहर किसी व्यक्ति को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की. संदीप दीक्षित की इस मांग के तुरंत बाद जहां एक ओर कांग्रेस के नेता उनके खिलाफ लामबंद हो गए और रणदीप सुरजेवाला और शशि थरूर ने सार्वजनिक रूप से दीक्षित पर हमला करते हूए अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दे डाली. इससे पूर्व पी. सी चाको पहले ही संदीप दीक्षित पर हमला कर चुके हैं. 

राहुल गांधी के इस्तीफा देने और फिर से पदभार न संभालने के बाद जिन हालातों में सोनिया गांधी को फौरी अध्यक्ष बनाया गया उसी समय से एक पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है. शशि थरूर ने ट्वीट किया कि पार्टी नेतृत्व को जल्द ही नए अध्यक्ष का चुनाव करना चाहिए. औपचारिक तौर पर भले ही वह सीधे प्रियंका गांधी का नाम नहीं ले रहे हैं लेकिन उनका मानना है कि पार्टी के तमाम बड़े और छोटे नेता प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने के पक्ष में हैं. पार्टी में यदि चुनाव भी होते हैं तो भी प्रियंका के विरुद्ध पहले तो कोई मैदान में नहीं उतरेगा और उतरता भी है तो उसके लिए जीतना असंभव है. 

उत्तरप्रदेश के नेता लामबंद होकर नेतृत्व तक अपनी आवाज पहुंचा रहे हैं कि अब समय आ गया है जब प्रियंका गांधी को पार्टी की कमान सौंंप दी जाए. इनमें अजय कुमार लल्लू जितिन प्रसाद, प्रमोद तिवारी, आर पी एन सिंह, राज बब्बर, कै. अमरेंद्र सिंह, कमलनाथ, अशोक गहलोत सरीखे नेता शामिल हैं. हैरानी की बात यह है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता इन आरोपों से घिरे थे कि वे राहुल के नेतृत्व से संतुष्ट नहीं हैं वह भी प्रियंका गांधी के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं. इनमें अहमद पटेल, जयराम रमेश, आनंद शर्मा सहित दूसरे नेताओं के नाम हैं. 

सोनिया गांधी अस्वस्थ होने के कारण पार्टी के कामों में बहुत समय नहीं दे पा रही हैं. वहीं राहुल गांधी जिम्मेदारियों से मुक्त होकर पार्टी नेताओं को बार बार दूसरा अध्यक्ष चुनने की सलाह दे रहे हैं. पार्टी के नेता यह भी मानते हैं कि गांधी परिवार के अलावा दूसरा कोई नेता पूरी पार्टी को एकजुट नहीं रख सकेगा. ऐसी स्थिति में सबकी निगाहें अब प्रियंका गांधी पर जा टिकी हैं. लेकिन यह भी साफ नहीं है कि गांधी परिवार नेताओं की इस मांग पर किस तरह अपनी प्रतिक्रिया देता है. 

टॅग्स :प्रियंका गांधीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेससोनिया गाँधीराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट