हिंदू सेना द्वारा स्थापित गोडसे की प्रतिमा को कांग्रेस नेताओं ने क्षतिग्रस्त किया, सात गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 16, 2021 22:18 IST2021-11-16T22:18:50+5:302021-11-16T22:18:50+5:30

Congress leaders damaged Godse's statue installed by Hindu Sena, seven arrested | हिंदू सेना द्वारा स्थापित गोडसे की प्रतिमा को कांग्रेस नेताओं ने क्षतिग्रस्त किया, सात गिरफ्तार

हिंदू सेना द्वारा स्थापित गोडसे की प्रतिमा को कांग्रेस नेताओं ने क्षतिग्रस्त किया, सात गिरफ्तार

जामनगर, 16 नवंबर गुजरात के जामनगर में एक दिन पहले दक्षिणपंथी संगठन द्वारा स्थापित की गई महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा को मंगलवार को शहर के कांग्रेसी नेताओं ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने वैमनस्य बढ़ाने के आरोप में दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जामनगर 'ए' सभांग पुलिस थाने के निरीक्षक महावीर जालू ने कहा कि दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना के सदस्यों द्वारा सोमवार को शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक मंदिर-सह-आश्रम में गोडसे की प्रतिमा स्थापित की गई थी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में संगठन का प्रमुख प्रतीक भट्ट भी शामिल है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, '' गोडसे की प्रतिमा स्थापित किए जाने की जानकारी मिलने पर कांग्रेस की जामनगर इकाई के अध्यक्ष दिगुभा जडेजा पार्टी कार्यकर्ता धवल नंदा के साथ मौके पर पहुंचे और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। भट्ट और जडेजा से मिली शिकायतों के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमन्स्य बढ़ाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।''

एक तरफ जहां भट्ट ने दावा किया कि जडेजा और नंदा ने प्रतिमा को तोड़ने के बाद श्रीराम लिखी चादर खींचकर उसे कूड़े में फेंक दिया। वहीं, जडेजा ने अपनी शिकायत में दावा किया कि हिंदू सेना का यह कृत्य गांधीवादियों और कांग्रेस सदस्यों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leaders damaged Godse's statue installed by Hindu Sena, seven arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे