पटना: खान सर के वायरल वीडियो को कांग्रेस नेता ने बताया निहायती ही घटिया, ट्वीट कर गिरफ्तारी की मांग की

By आजाद खान | Published: December 5, 2022 11:57 AM2022-12-05T11:57:43+5:302022-12-05T12:41:09+5:30

ऐसे में इस वीडियो को रि-ट्वीट करते सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा है, "घटिया निहायत ही घटिया - इसे गिरफ़्तार करना चाहिए।"

congress leader Supriya Shrinate demand patna khan sir arrested termed his education style very bad viral video | पटना: खान सर के वायरल वीडियो को कांग्रेस नेता ने बताया निहायती ही घटिया, ट्वीट कर गिरफ्तारी की मांग की

फोटो सोर्स: Twitter @Ashok_Kashmir

Highlightsआजकल पटना के खान सर का पुराना वीडियो वायरल खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने खान सर के वीडियो को निहायती ही घटिया बताया है और गिरफ्तारी की मांग की है।

पटना: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने एक वीडियो ट्वीट को रि-ट्वीट किया है जिसमें पटना के चर्चित खान क्लास में एक ऐसा उदाहरण देते है जिससे विवाद छिड़ जाता है। आपको बता दें कि यह वीडियो पुराना है और पहले भी इसे लेकर विवाद हो चुका है। 

ऐसे में जहां कक्षाओं में 'इस्लामोफिक गालियों' की कई घटनाएं सामने आ रही है, खान सर का यह पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के आधार पर लोग खान सर की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे है। 

वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है देश के जाने-माने टीचर खान सर एक क्लास ले रहे है जिसका वीडियो भी बन रहा है। क्लास में वह द्वंद्व समास पढ़ा रहे है और कह रहे है कि कुछ शब्द ऐसे होते है जिसके दो अर्थ होते है। इसे समझाने के लिए वह एक उदाहरण देते है। 

उदाहरण में वे कहते है कि मान लीजिए की सुरश विमान उड़ा रहा था तो ऐसे में इसका मतलब एक होता है और वहीं अगर यह कहा जाए कि अब्दुल विमान उड़ा रहा था तो इसका मतलब दूसरा हो जाता है। खान सर द्वारा इस तरीके से मजाकिया अंदाज में पढ़ाने को लेकर पहले भी विवाद हुआ था और अब फिर ये वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसे में इस वीडियो को लेकर लोग खान सर की गिरफ्तारी की बात कर रहे है। 

आखिर क्यों वीडियो आया विवादों के घेरे में

दरअसल, खान सर ने इस वीडियो में 'सुरेश' और 'अब्दुल' के नाम को लेकर उदाहरण दिया है। ऐसे में इस उदाहरण को दो समुदाय से जोड़ कर देखा जा रहा है और इसे शिक्षा में बढ़ रहे किसी एक धर्म विशेष को नीचा दिखाना और उस धर्म के लोगों को भविष्य में घटी घटनाओं से जोड़ कर देखा जा रहा है। 

आपको बता दें इससे पहले भी खान सर पर छात्रों को भड़काने का आरोप लग चुका है जब रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट निकले थे और इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। वहीं इस घटना से पहले मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक क्लास में ऐसी ही एक घटना घटी थी जहां पर एक टीचर ने छात्र को 'आतंकवादी' कहा था। इस घटना को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। 

सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा

इस पुराने वीडियो को पहेल लेखक अशोक कुमार पाण्डेय के ट्वीट किया है और लिखा है, "इसे नीचता की हद कहते हैं। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं। इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए।" 

ऐसे में इस वीडियो ट्वीट को फिर से रि-ट्वीट करते सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा है, "घटिया निहायत ही घटिया - इसे गिरफ़्तार करना चाहिए और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए - कि क्या बन रहे हैं हम?"
 

Web Title: congress leader Supriya Shrinate demand patna khan sir arrested termed his education style very bad viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे