अरुण जेटली को कांग्रेस नेता ने कहा- बेस्ट स्पिनर, एक बार मैंने उन्हें बेदी, प्रसन्ना, चंद्रा और वेंकट करार दिया था

By भाषा | Published: August 24, 2019 09:00 PM2019-08-24T21:00:34+5:302019-08-24T21:00:34+5:30

जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता के दामाद जेटली के पास तेज कानूनी और राजनीतिक दिमाग था और गजब का हास्यबोध था । उन्होंने कहा, ‘‘उनकी बातों को घुमा देने की असाधारण क्षमता के कारण एक बार मैंने उन्हें बेदी, प्रसन्ना, चंद्रा और वेंकट करार दिया था और उन्होंने इसका खूब आनंद लिया।’’

Congress leader said to Arun Jaitley- Best spinner, once I called him Bedi, Prasanna, Chandra and Venkat | अरुण जेटली को कांग्रेस नेता ने कहा- बेस्ट स्पिनर, एक बार मैंने उन्हें बेदी, प्रसन्ना, चंद्रा और वेंकट करार दिया था

रमेश ने जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अरुण जेटली प्रत्येक गैर भाजपाइयों के पसंदीदा भाजपाई थे।

Highlightsबिशन सिंह बेदी, भागवत चंद्रशेखर, इरापल्ली प्रसन्ना और एस वेंकटराघवन की 1960 और 1970 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम की चौकड़ी थी। जेटली (66) का शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया।

विपक्षी नेताओं के साथ अरूण जेटली के बेहतर संबंधों को याद करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि पूर्व वित्त मंत्री ‘‘ऐसे भाजपाई थे जो प्रत्येक गैर भाजपाइयों के पसंदीदा थे।’’

जेटली (66) का शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था जहां कुछ हफ्तों से उनका इलाज चल रहा था। रमेश ने जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अरुण जेटली प्रत्येक गैर भाजपाइयों के पसंदीदा भाजपाई थे।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता के दामाद जेटली के पास तेज कानूनी और राजनीतिक दिमाग था और गजब का हास्यबोध था। उन्होंने कहा, ‘‘उनकी बातों को घुमा देने की असाधारण क्षमता के कारण एक बार मैंने उन्हें बेदी, प्रसन्ना, चंद्रा और वेंकट करार दिया था और उन्होंने इसका खूब आनंद लिया।’’

बिशन सिंह बेदी, भागवत चंद्रशेखर, इरापल्ली प्रसन्ना और एस वेंकटराघवन की 1960 और 1970 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम की चौकड़ी थी। 

Web Title: Congress leader said to Arun Jaitley- Best spinner, once I called him Bedi, Prasanna, Chandra and Venkat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे