तिरुवनंतपुर, 16 नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस राजशेखरन ने मंगलवार को केरल से राज्यसभा की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।
राजशेखरन ने यहां विधानसभा सचिवालय के समक्ष अपने नामांकन पत्र सौंपा।
उनके नामांकन दाखिल करते समय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. सुधाकरन, विधायक एपी अनिल कुमार, एम विंसेट, पी उबैदुल्ला और कई अन्य नेता मौजूद थे।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राजशेखरन ने संवाददाताओं से कहा कि यह वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) के नेता जोस के. मणि के खिलाफ चुनाव लड़ने का राजनीतिक फैसला है, हालांकि यह पता है कि इसमें यूडीएफ को जीत नहीं मिलेगी।
केरल कांग्रेस (एम) के नेता मणि ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया था।
मणि ने यूडीएफ से निकलकर एलडीएफ का हिस्सा बनने के समय राज्यसभा की सीट से इस्तीफा दिया था।
इस सीट के लिए 29 नवंबर को उपचुनाव होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।