भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने किया ऐश्वर्या राय के कपड़ों का जिक्र, कही यह बात, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: November 27, 2022 10:50 PM2022-11-27T22:50:04+5:302022-11-27T22:58:56+5:30

आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों कदमों ने ‘‘देश का सबसे बड़ा नुकसान’’ कर दिया है। उन्होंने कहा,‘‘जो काम चीन की सेना नहीं कर सकती, वह काम नोटबंदी और जीएसटी ने कर दिया है।’’

congress leader rahul gandhi says about aishwarya rai shahrukh khan viral kohli bharat jodo yatra madhya pradesh | भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने किया ऐश्वर्या राय के कपड़ों का जिक्र, कही यह बात, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: Twitter @RahulGandhi

Highlightsभारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने ऐश्वर्या राय के कपड़ों का जिक्र किया है। उन्होंने शाहरुख खान और विराट कोहली के बारे में भी बोला है। कांग्रेस नेता को नोटबंदी और जीएसटी पर भी बयान देते हुए देखा गया है।

भोपाल:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मीडिया की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि समाचार माध्यम बेरोजगारों, किसानों और मजदूरों की समस्याओं के बजाय सत्ता के शीर्ष पर बैठे राजनेताओं, फिल्मी कलाकारों और क्रिकेटरों को खास तरजीह दे रहे हैं। 

मीडिया को लेकर क्या बोले राहुल गांधी 

गांधी ने ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के तहत इंदौर के राजबाड़ा चौराहे पर सभा में कहा, ‘‘हम प्रेस से कहते हैं कि बेरोजगारी, कृषि कर्ज माफी, किसानों और मजदूरों की बात करो, लेकिन ये (मीडियाकर्मी) बताते हैं कि ऐश्वर्या राय ने कैसे कपडे़ पहने हैं या शाहरुख खान ने क्या बोल दिया या विराट कोहली ने कैसे चौका मारा?" 

उन्होंने दावा किया कि मीडिया आम लोगों की आवाज बनने की असली लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने के बजाय बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान हटा रहा है। 

पहले 5 समाचार चैनलों पर होते है पीएम मोदी, 6वें पर होते है अमित शाह- राहुल गांधी

इस पर बोलते हुए गांधी ने कहा, ‘‘टीवी देखते वक्त जब आप समाचार चैनल बदलते हैं, तो पहले पांच चैनलों पर (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी और छठे चैनल पर (गृह मंत्री) अमित शाह दिखाई पड़ते हैं। …लेकिन चैनलों पर आपको किसान का चेहरा और मजदूर के आंसू नहीं दिखने वाले।’’ 

नोटबंदी और जीएसटी पर क्या बोले कांग्रेस नेता

यही नहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों कदमों ने ‘‘देश का सबसे बड़ा नुकसान’’ कर दिया है। उन्होंने कहा,‘‘जो काम चीन की सेना नहीं कर सकती, वह काम नोटबंदी और जीएसटी ने कर दिया है।’’ मामले में गांधी ने बताया कि मध्यप्रदेश में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के पांचवें दिन वह सूबे के सबसे बड़े शहर इंदौर में रविवार को आठ घंटे पैदल चले है। 

कांग्रेस की सरकार बनी तो इंदौर को बनाएंगे अमेरिका का शिकागो- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

यात्रा के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अगले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने पर वह अपनी पार्टी के लोगों से कहेंगे कि इंदौर को भारत के सबसे बड़े ‘लॉजिस्टिक्स’ (माल के परिवहन एवं आपूर्ति का काम) केंद्र के रूप में उसी तरह विकसित किया जाए, जिस तरह अमेरिका में शिकागो को विकसित किया गया है। 

गांधी की अगुवाई वाली "भारत जोड़ो यात्रा" के दौरान इंदौर में समाज के अलग-अलग तबकों के लोगों के साथ एक दिव्यांग व्यक्ति भी यात्रा में शामिल हुआ और गांधी कुछ देर के लिए उसकी व्हीलचेयर धकेलते नजर आए है। पदयात्रा से चंद पलों का अवकाश लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोटरसाइकिल की सवारी करते भी दिखाई दिए है।

Web Title: congress leader rahul gandhi says about aishwarya rai shahrukh khan viral kohli bharat jodo yatra madhya pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे